दुर्ग मे एक और बड़ी घटना को होने से रोका थाना पुरानी भिलाई की टीम ने।
थाना पुरानी भिलाई पुलिस की कार्यवाही

• *बटन दार चाकू के साथ आरोपी को पकड़ने मे मिली सफलता।
• *आरोपी निकला आदतन अपराधी।
• *आरोपी को पकड़ कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर जेल ।
दुर्ग – मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है। कि वर्तमान में प्रतिबंधित अवैध हथियार (चाकू , झुरी, तलवार, कटर व अन्य) के बड़ते अपराधो की रोकथाम हेतु वरिष्ट अधिकारी के निर्देशन मे दुर्ग जिले को शांति प्रिय बनाने व अवैध हथियारो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान मे थाना पुरानी भिलाई को पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 29.10.2025 को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई की भिलाई-03 नुतन चौक मरघट रोड बाडी के पास राहूल साहू एक बटन दार चाकू हाथ मे लिये हवा मे लडराते हुए आम जनो को डराने धमकाने की सूचना प्राप्ति उपरान्त थाना पुरानी भिलाई की टीम द्वारा त्वरित घटना स्थल पहुँचकर टीम द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति जिसका नाम राहूल साहू जो अपने हाथ में एक बटनदार चाकू हाथ मे लेकर आम जनो को डरा रहा था जिसे देखने पर घारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति राहूल साहू को मौके पर पकड़ कर कब्जे से चाकू जब्त कर विधिअनुसार उचित कार्यवाही कर आरोपी राहूल साहू पिता नोहर साहू उम्र 22 साल निवासी गतवा तलाब वार्ड 11 थाना पुरानी भिलाई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमाण्ड पर भेजा गया है, आरोपी आदतन अपराधी है, पूर्व मे भी मारपीट जैसे मामलो मे रह चुका हैं शामिल।
थाना पुरानी भिलाइ की टीम द्वारा सूचना उपरान्त त्वरित कार्यवाही करने पर से एक बड़ी घटना को होने से रोका जा सका।



