दुर्ग- जिले में डायरिया (diarrhea) का प्रकोप को लगातार जारी है, धमधा, अहिवारा में डायरिया पीड़ित मरीजों के मिलने का सिलसिला अब भी जारी है। वहीं ग्राम मेडेसरा में डायरिया से प्रभावित 59 मरीज मिले हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रभावित क्षेत्र में पानी और खाद्य पदार्थों का सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिए व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में अधिकारियों को निरंतर निर्देशित किया जा रहा है।
दुर्ग जिले में डायरिया का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है, इसको लेकर स्वास्थ्य हमला अलर्ट मोड पर है। वहीं जिला नोडल अधिकारी डॉ सीबीएस बंजारे ने कहा कि इन क्षेत्रों में 18 जुलाई से डायरिया फैला हुआ है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर नजर रखी जा रही है। मरीजों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे भी कराया जा रहा है। सर्वे के दौरान नए मरीज मिलने पर उनका भी इलाज किया जा रहा है। वहीं पीएचई द्वारा पानी का सैंपल लिया जा रहा है। खाद सुरक्षा विभाग की टीम को भी प्रभावित क्षेत्र का खाद्य पदार्थों की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार बीएमओ सहित अन्य अमला भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।