उतई मंडल के नव निर्वाचित शाला विकास समिति अध्यक्ष व कालेज जन भागीदारी अध्यक्ष ने विधायक ललित चंद्राकर से मिलकर जताया आभार!
दुर्ग – दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर एवं प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के अनुशंसा से दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र क्रमांक 63 के सभी शासकीय कॉलेज , सभी शासकीय स्कूलों में अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि प्रेषित कर अनुशंसा कर सभी को नियुक्त किया गया है आज उतई मंडल के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि विधायक निवास पर विधायक से मुलाक़ात किए और आभार जताया।विधायक जी के द्वारा सभी जन प्रतिनिधि का स्वागत अभिनंदन किया गया और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया निश्चित रुप से आप अपने अपने कार्यक्षेत्रों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर प्रमुख रूप से उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा महा मंत्री सोनू राजपूत युवा मोर्चा अध्यक्ष व मचांदूर कालेज जन भागीदारी अध्यक्ष प्रवीण यदु लक्ष्मीनारायण साहू रूपेश पारखा नरेन्द्र साहू आशीष साहू तुलाराम साहू विधायक प्रतिनिधि,ओ. पी.चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि नीलम गड़े डीकेश साहू विधायक प्रतिनिधि सरस्वती साहू उतई कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष लता सोनवानी ,ममता चंद्राकर,संगीता रजक ,दानेश्वरी देशमुख विधायक प्रतिनिधि शीतल ,विमला कामड़े शाला विकास समितिअध्यक्ष.