
दुर्ग-भिलाई – मानसून लौटने लगा है, हालांकि वायुमंडल में अब भी दो चक्रवाती घेरा सक्रिया है, जिसकी वजह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो बारिश की संभावना कम हो गई है। तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। एक अनुमान के अनुसार 15 अक्टूबर के बाद जिले में हल्की ठंड महसूस होने लगेगी। इस बार ठंड का असर ज्यादा रहेगा। इधर गुरुवार को जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई। 1.6 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं दिन का तापमान 31.6 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा। इसी प्रकार न्यूनतम
पारा 28 डिग्री के करीब रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री तक कम रहा। इस प्रकार रात के समय तापमान कम हो चला है। बादलों की वजह से तापमान में ठहराव की स्थिति बनी हुई है। बादल छंटते ही रात के समय के तापमान में और गिरावट आएगी। सक्रिय सिस्टम की वजह से जिले में अब भी बारिश की संभावना बनी हुई है। अगले 48 घंटों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। 1 जून से 30 सितंबर तक जिले में 850 मिलीमीटर से ज्यादा की बारिश हो चुकी है। वहीं 1 और 2 अक्टूबर को 9.7 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि औसत बारिश 4.7 से ज्यादा है।