जान से मारने की धमकी देकर मारपीट, होटल को किया सील ! पढ़े ख़बर
दुर्ग। कार में सवार होकर जा रहे प्रार्थी को होटल के सामने रोक कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी व कार में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए होटल को सील कर दिया है। पुलिस के मुताबिक गली नंबर 6 वार्ड नंबर 23 दीपक नगर निवासी राजीव रंजन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि वह पुलिस विभाग के रक्षित केंद्र में आरक्षक के पद पर कार्यरत है। 19 अगस्त को वह अपने साडू भाई के घर भिलाई से राखी बंधवाकर वापस घर आया था। इसके बाद वह अपनी कार क्रमांक सीजी 07 सीपी 5128 से मालवीय नगर चौक होते हुए जा रहा था। तभी उसकी गाड़ी के सामने आरोपी संजय बिहारी अपनी एक्टिवा में कुत्ता लेकर जा रहा था और उसे घूर-घूर कर देख रहा था। इसके बाद होटल फोर सीजन के सामने खड़ा होकर आरोपी ने कार रोका और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब प्रार्थी मारपीट से बचने का प्रयास किया और वीडियो बनाने लगा तो उसी समय संजय बिहारी के तीन अन्य साथी वहां सफेद रंग की टोयोटा कार क्रमांक सीजी 07 बीजेड 0691 से पहुंचे और सभी ने प्रार्थी के साथ मारपीट की, वही कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले में होटल संचालिका सीमा सिंह ने कहा कि राजीव रंजन का हमारे से पारिवारिक संबंध भी है, आए दिन वह पैसा मांगते रहता है। वह 5000 रुपए की मांग कर रहा था। नहीं देने पर वह गाली-गलौज करते हुए केस में फंसा देने की बात कह रहा था। इसी बात को लेकर उसके पति संजय बिहारी का राजीव से विवाद हो गया। हम सहयोग करने के लिए तैयार थे, परंतु पुलिस ने होटल को सील कर दिया। वहीं नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने बताया कि होटल के सामने मारपीट की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची थी। होटल में लगे कैमरे में सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात पर होटल संचालिका द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा था। वहां पर मौजूद सबूत नष्ट न हो जाए इसको देखते हुए होटल को सील कर दिया गया है। इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।