Durg में हिन्दू युवा मंच ने परम्परा अनुसार नवरात्र पर्व मनाने के लिए सौंपा ज्ञाप! पढ़े ख़बर

दुर्ग @ The समाचार – हिन्दू युवा मंच दुर्ग नै शारदीय नवरात्र पर्व को शास्त्रीय मर्यादा व सनातन परंपरा के अनुरूप मनाने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने नवरात्र से पहले दुर्गा समितियों व गरबा आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने आश्वस्त किया।
ज्ञापन में मांग की गई कि गरबा व दुर्गा पंडालों में केवल देवी-भक्ति व पारंपरिक गीतों का ही उपयोग हो। अश्लील, फिल्मी या द्विअर्थी गीतों व नृत्यों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। प्रवेश व्यवस्था में श्रद्धालु हिन्दू समाज की पहचान के लिए उचित सुरक्षा व जांच व्यवस्था हो। महिला सुरक्षाके लिए पुलिस सहायता, महिला हेल्प डेस्क व सख्त निगरानी सुनिश्चित की जाए। वहीं दुर्गा प्रतिमाओं का स्वरूप शास्त्रीय व पारंपरिक हो, किसी भी विकृति पर विधिक कार्यवाही की जाए। नशाखोरी, धूम्रपान, अनुचित वेशभूषा व असामाजिक तत्वों की घुसपैठ पर सख्त रोक लगे। ज्ञापन सौंपने वालों में हिन्दू युवा मंच के प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायड, प्रदेश अध्यक्ष कुमार नायर, राजेश शर्मा, अरुण अग्रवाल, भीम जैन, राहुल जैन, सुरेंद्र जैन, सावन श्रीवास्तव, राजा देवांगन, जय देवांगन, दीपक चंद्राकर, गजेन्द्र साहू, कृष्णा चौहान, कमल रणदीवे, गोपाल यादव, राजकुमार चेलक, रवि देशमुख व नीरज देवांगन आदि उपस्थित थे।