निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर और उचित मुआवजा देने के बाद ही पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया जाये – छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन
दुर्ग- छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने अहेरी में बल्देव और ढौर में रघुवर साहू के खेत में बिना अनुमति के घुसकर और धान की फसल को रौंदकर गेल कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किसानों को घमका कर पाइपलाइन बिछाने का कड़ा विरोध किया है और कंपनी तथा शासन प्रशासन की यह कार्रवाई क्रूरता है जिसे किसी भी स्थिति में किसान बर्दाश्त नहीं कर सकते।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के राजकुमार गुप्त ने कहा है कि कंपनी और शासन प्रशासन उचित प्रक्रिया अपनाकर और मुआवजा देकर गर्मियों में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करके फसल बोवाई करने के बाद ऐसा किया।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने कंपनी और शासन प्रशासन को कहा है कि उन्हें फसल कटाई तक धैर्य रखना चाहिए और इस बीच प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहिए। किसान संगठन ने कंपनी और शासन प्रशासन को आगाह किया है कि भविष्य में यदि फसल रौंदकर पाइपलाइन बिछाने का प्रयास किया जाता है तब इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।