दुर्ग-भिलाई विशेष

भिलाई के 70 वार्डों में भाजपा का पद यात्रा 9 दिसंबर से ।

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया द्वारा जानकारी दी गयी कि वे भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ एक शंखनाद  पदयात्रा के माध्यम से निम्न बिंदुओं को लेकर  भिलाई नगर निगम वार्ड न. 1 से लेकर 70 तक पदयात्रा की जाएगी , जिसमें पार्टी के पार्षद एवं छाया पार्षद ,पार्टी के वरिष्ठ नेता युवा मोर्चा ,महिला मोर्चा एवं अन्य मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता शामिल होकर निगम के द्वारा जो मूलभूत समस्याओं के सम्बन्ध में कोई काम नहीं किया जा रहा है उनको लेकर आम जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली जायगी और उनको एकत्र कर नगर निगम आयुक्त के सामने निराकरण हेतु ज्ञापन के माध्यम से रखी जाएगी I

बिचपुरिया ने बताया कि नगर निगम में लम्बे समय से व्याप्त भ्रष्टाचार ,नियमित एवं ठेका कर्मचारियों को समय पर वेतन ना मिलना , निगम क्षेत्र में नालियों की सड़को की सफाई ना होना और गन्दगी और कचरे का अम्बार लगना , नालियों के अंदर से वाटर पाइप लाइन और गंदे पानी का  पाइप एक साथ जाने के कारण प्रदूषित जल लोगों के घर में पहुंचना I पानी टंकियों की सफाई ना होने के कारण लोगों को प्रदूषित जल  पीने के लिए मजबूर होना इन सब कारणों से पिछले दिनों डायरिया का प्रकोप पूरे कैंप एवं अन्य क्षेत्रों में फैला जिसकी वजह से दो परिवारों ने अपने घर के सदस्यों को खो दिया जिन्हें आज तक कोई भी मुआवजा या सहायता उन परिवारों को नहीं दी गयी और आज भी डायरिया के मरीज लगातार गंदे पानी पीने की वजह से आ रहे है और इस रोग से ग्रसित होकर के पीड़ित हो रहे है इसके अलावा भूपेश सरकार केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा स्वीकृत लाखों गरीबों को आवास से वंचित रख रही है करोड़ो का भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों का संरक्षण कर रही है और खुद भी भ्रष्टाचार में सरकार पूर्ण रूप से लिप्त है I

इन्हीं सब बातों को लेकर मेरे द्वारा भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस शंखनाद पदयात्रा का शुभारंभ दिनांक- 9/12/2022 को सुबह 9.30 बजे जुनवानी चौक वार्ड न. 1 से प्रारम्भ की जाएगी और सभी वार्डों में जनता से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करते हुए सभी वार्डों का भ्रमण करते हुए दिनांक- 17/12/2022 को श्री राम चौक हुडको में एक वृहत आम सभा के रूप में समाप्त होगी जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी एवं अन्य प्रदेश के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा I इस यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ वैशाली नगर विधानसभा के सम्माननीय सदस्य विद्या रतन भसीन, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय , सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय इस शंखनाद पदयात्रा में शामिल होंगे I

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!