
पाटन – पाटन क्षेत्र के खम्हरिया गांव में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के दो अलग-अलग स्थानों पर स्थित कुओं से दो मासूम बच्चों के शव बरामद किए गए। घटना की जानकारी मिलते ही अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। बच्चों की मौत की खबर फैलते ही गांव में मातम पसर गया और हर कोई इस रहस्यमयी घटना को लेकर स्तब्ध नजर आया।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चों की उम्र क्रमशः लगभग 10 और 12 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। शवों की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ये लगभग चार दिन पुराने हो सकते हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों बच्चों के हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपने बच्चों को लेकर डरे हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और पुलिस को सहयोग देने की अपील की है।