थाना नंदिनी नगर की बड़ी कार्रवाई: मीना बाजार में लूडो से जुआं खिलाते युवक को किया गिरफ़्तार!

* *मीना बाजार में लूडो से जुआं खिलाते जुआड़ी पुलिस की गिरप्त में*
* *नगदी रकम 1500 रूपये जप्त*
* *मीना बाजार, मेले, दुर्गा उत्सव आयोजन स्थल पर पुलिस की पैनी नजर*
* *असामाजिक तत्व संदिग्ध गतिविधियों पर जारी कार्यवाही*
-0-
भिलाई – थाना नंदिनी नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मीना बाजार में लूडो से जुआ खिलाते हुए एक जुआड़ी को गिरफ्तार किया है।
*गिरफ्तार आरोपी की जानकारी:*
– आरोपी का नाम संजय खूटे है, जिसकी उम्र 35 साल है और वह मुंगेली जिले के गोडखामी का रहने वाला है।
– आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 1500 रुपये जप्त की गई है।
*कार्रवाई की जानकारी:*
– पुलिस को सूचना मिली थी कि लाल मैदान अहिवारा के पास मीना बाजार में एक व्यक्ति लूडो से अंकों के सामने रुपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खिला रहा है।
– पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया और उसके खिलाफ अपराध धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत मामला दर्ज किया गया।
*पुलिस की कार्रवाई:*
– पुलिस ने आरोपी को दिनांक 26.09.2025 के 23.30 बजे गिरफ्तार किया है।
– पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।