छत्तीसगढ़दुर्ग

घटना के बाद से फरार आरोपी को दुर्ग पुलिस ने नागपुर से पकडा।

चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव की कार्यवाही।

*हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

*न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।

दुर्ग – प्रकरण की प्रार्थीया/पीडिता का ग्राम सिल्ली सगनी निवासी आरोपी अमन निषाद से पिछले 3-4 साल से प्रेम प्रसंग था, जिसके कारण प्रार्थीया एवं आरोपी का आपस में बातचीत होता रहता था। आरोपी अमन निषाद करीबन 2-3 माह पूर्व किसी अन्य लडकी से विवाह कर लिया था तो प्रार्थीया/पीडिता आरोपी अमन निषाद से बातचीत बंद कर दी थी दिनांक 24/12/2025 को रात्रि में आरोपी अमन निषाद प्रार्थीया को फोन कर बोला कि तुमसे आखरी बार मिलकर बातचित करना है घर के बाहर आओं, तब रात्रि करीबन 12.30 बजे प्रार्थीया घर के बाहर गली में निकली तो अमन निशाद प्रार्थीया को मेरे साथ शादी कर लो बोला प्रार्थीया द्वारा मना करने पर आरोपी अमन निषाद प्रार्थीया के गला को दबा दिया और तु अगर मेरी नही हो सकती तो तुझे किसी और का नहीं होने दूंगा कहकर प्रार्थीया को जान से मार दूंगा कहकर अपने पास रखे ब्लेड से प्रार्थीया की हत्या करने की नियत से उसके गले में दो तीन बार वार कर दिया जिससे प्रार्थीया के गले में चोट आकर खून बहने लगा प्रार्थीया द्वारा बचाव बचाव चिल्लाने पर आरोपी अमन निषाद वहा से भाग गया। उक्त घटना के संबंध में आरोपी के विरूद्ध चौकी जेवरा सिरसा में अपराध क्रमांक 667/25 धारा 109 भा. न्या. सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेवना मे लिया गया।

प्रकरण मे आरोपी घटना के तुरंत बाद फरार हो गया था। आरोपी पतासाजी क्रम में *आरोपी का नागपुर में छिपकर रहना पता चलने पर पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर नागपुर (महाराष्ट्र) पहुंची जहाँ आरोपी लुक-छुप कर रह रहा था जिसका पता तलाश कर टीम द्वारा आरोपी को नागपुर से पकडकर कर दुर्ग लाया गया जिसे आज दिनांक 29/12/2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी मे चौकी प्रभारी उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, सउनि लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रयान आरक्षक 1639 जगजीत सिंग, आरक्षक 647 त्रिलोकनाथ भाटी की विशेष भूमिका रही।

नाम आरोपी:-

अमन निषाद पिता रमेश निषाद उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम सिल्ली सगनी वार्ड 04 निषाद पारा थाना धमधा जिला दुर्ग

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!