देश-दुनिया

तेज प्रताप यादव और रवि किशन की मुलाक़ात,क्या हुई “कान में बात”

तेज प्रताप को भारत सरकार ने 'Y' प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई. ये फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर लिया है. ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सुरक्षा बढ़ाने का फैसला बीजेपी सांसद रवि किशन से मुलाकात के बाद लिया गया।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं. सेकंड फेज के मतदान के लिए प्रचार का आज (रविवार) आखिरी दिन है. इससे पहले शनिवार (8 नवंबर) को अनोखी तस्वीर देखने को मिली. यूपी के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन और जनशक्ति जनता दल सुप्रीमो तेज प्रताप की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

रवि किशन ने तेज प्रताप के कान में क्या कहा?

रवि किशन और तेज प्रताप की मुलाकात शनिवार दोपहर पटना एयरपोर्ट पर हुई. यहां दोनों नेता एक-दूसरे के कान में बात करते हुए दिखे. इस मुलाकात के बाद बीजेपी सांसद ने तेज प्रताप को शिव भक्त बताया और कहा कि शंखनाद साथ ही होगा. वहीं जनशक्ति जनता दल प्रमुख ने इसे मात्र संयोग बताया. वहीं, राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं. ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे NDA में तो शामिल नहीं हो रहे हैं. ये मुलाकात महज इत्तेफाक है या रणनीति इसकी खबर तो आने वाले समय में लग ही जाएगी.

देर रात तेज प्रताप को मिली ‘Y’ प्लस सिक्योरिटी

तेज प्रताप को भारत सरकार ने ‘Y’ प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई. ये फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर लिया है. ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सुरक्षा बढ़ाने का फैसला बीजेपी सांसद रवि किशन से मुलाकात के बाद लिया गया. वाई प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा के तहत 11 आर्म्ड पुलिस कमांडो, 5 स्टैटिक जवान और 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) मिलेंगे.

14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को संपन्न हो चुका है. पहले चरण में कुल 64.66 फीसदी मतदान हुआ. वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. जिसके लिए रविवार (9 नवंबर) को चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर प्रचार कर सकेंगे. पहले चरण की बंपर वोटिंग से एनडीए और महागठबंधन दोनों उत्साहित हैं कि जनता का प्यार उनकी झोली में आकर गिरेगा, लेकिन इसका पता तो 14 नवंबर को ही चलेगा क्योंकि इसी दिन नतीजे जारी किए जाएंगे.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!