
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर ED की टीम ने रेड मारी है.
भिलाई के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की 14 से ज्यादा लोकेशन्स पर ED की टीम कार्रवाई करने पहुंची है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के ठिकानों पर सोमवार सुबह-सुबह ED की टीम ने छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 570 करोड़ के कोयला घोटाला मामले (CG Coal Scam) की जांच के लिए ED की टीम भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास पहुंची है. इसके अलावा महादेव बेटिंग ऐप केस (Mahadev Betting App Case) में भी जांच की जा रही है. ED की टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शिकंजे पर लेते हुए यह कार्रवाई की है.
छत्तीसगढ़ में ED की रेड
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के बीच ED की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल के घर समेत 14 से ज्यादा लोकेशन्स पर रेड मारी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED की टीम ने रडार पर लिया है. ED की टीम ने करीब 570 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले और महादेव बेटिंग ऐप केस की जांच के लिए ये एक्शन लिया है. अधिकारी कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल डाटा की जांच कर रहे हैं.
भूपेश बघेल के घर ED का छापा
ED की टीम ने सोमवार को सुबह-सुबह यह एक्शन लिया. जानकारी के मुताबिक जब ED की टीम भिलाई स्थित पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर कार्रवाई के लिए पहुंची तब भूपेश बघेल अपने आवास पर ही थे. अधिकारियों ने पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर खड़ी गाड़ियों की जांच-पड़ताल भी की है.
भूपेश बघेल के घर के बाहर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर ED की रेड की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए हैं. कार्यकर्ता उनके आवास के बाहर खड़े होकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
भूपेश बघेल के X अकाउंट पर पोस्ट
ED की रेड के बीच भूपेश बघेल के सोशल मीडिया अकाउंट X पर कार्यालय (भूपेश बघेल) की ओर से एक पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में लिखा है- ‘सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है. अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.’
बघेल के घर ED की छापेमारी, कांग्रेस की क्या तैयारी?
भूपेश बघेल के घर छापेमारी के बाद कांग्रेस ने अब फ्रंटफुट पर खेलने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को मैसेज भेजा है कि सभी को रायपुर पहुंचना है. सभी को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी के बाद विधानसभा में जोरदार हंगामे के आसार हैं. विधानसभा की कार्यवाही के बाद सभी नेताओं को भूपेश बघेल के घर पहुंचने का निर्देश भी दिया गया है. यहां भी कांग्रेस बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रही है.
क्या है छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला?
प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल के कार्यकाल में अवैध कोल लेवी वूसली का मामला सामने आया था. ED ने जांच शुरू की तो 570 करोड़ के कोल लेवी स्कैम का खुलासा हुआ. इस केस में निलंबित IAS रानू साहू, IAS समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी तिवारी समेत कुछ कांग्रेस नेताओं के शामिल होने के नाम सामने आए. इसके बाद IAS रानू साहू, IAS समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी तिवारी को गिरफ्तार किया गया.
आरोप है कि कोयला एजेंसियों से प्रति टन 25 रुपए कमीशन वसूला गया है, जो एक सिंडीकेट करता था.
महादेव बेटिंग ऐप?
पूर्व CM भूपेश बघेल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का भी खुलासा हुआ. साल 2019 में छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर ने दोस्त रवि उत्पल के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए महादेव बेटिंग ऐप बनाया. इस ऐप के जरिए साइन इन करने वाले यूजर्स पोकर, चांस गेम्स और कार्ड गेम्स जैसे कई गेम खेल सकते थे. साथ ही इसके जरिए क्रिकेट, फुटबॉल , बैडमिंटन, टेनिस, जैसे खेलों में सट्टेबाजी भी की जाती थी. इस ऐप के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ के नेताओं और नौकरशाहों के शामिल होने के भी आरोप हैं. ED के मुताबिक इस मामले में करीब 6,000 करोड़ रुपए की आय आंकी गई.