
भिलाई पत्रिका. कुम्हारी थाना क्षेत्र के धाम मंदिर के पीछे मैदान में एक महिला का कई दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव सड़ने की अवस्था में था और दुर्गंध आने पर लोगों व सूचना दी। मौके से पुलिस को एक पर्स और दो मोबाइल चार्जर मिले हैं, लेकिन पहचान से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले। महिला का मोबाइल फोन भी नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होने की बात कही है।



