खास खबरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

खास ख़बर: दुर्ग में साईं महोत्सव की धूम:साईं बाबा के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु!

तीन दिवसीय वार्षिक साई महोत्सव का शुभारंभ, ड्राइंग व मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाई हुनर.

दुर्ग। कसारीडीह सिविल लाइन स्थित प्रसिद्ध श्री साई बाबा मंदिर में आयोजित 48वें वार्षिक साई महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन गुरुवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी। सुबह से ही श्री साई बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारे लगी रही। मंदिर में साई भजन गुंजयमान रहे। जिसके धुन में नाच गाकर श्रद्धालु अपनी श्रद्धा भक्ति प्रकट करते रहें। दर्शन के लिए जनप्रतिनिधि भी मंदिर पहुंचे। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री अशोक राठी, पार्षद ऋषभ जैन,प्रीति गीते, पूर्व पार्षद अल्ताफ अहमद, प्रकाश गीते के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्री साई बाबा के दर्शन कर शहर की सुख समृद्धि के लिए कामना की।

Image after paragraph

दोपहर बाद ड्राइंग व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने धार्मिक चित्र के अलावा पर्यावरण, शिक्षा व अन्य संदेशवाहक विषयों पर अपनी कलाकृति उकेर कर अपनी हुनर दिखाई, वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा अपनी  कलाकृति का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता में करीब 160 से अधिक स्कूली बच्चे व युवक युवती उत्साह  के साथ शामिल हुए, जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में 70 से अधिक युवती व महिलाएं प्रतियोगिता का हिस्सा बने। सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान आयोजन समिति द्वारा  प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया। यह प्रतियोगिता शिवाकांत तिवारी व प्रीति राजपूत के संयोजन में आयोजित किए गए।

Image after paragraph

जिसमें सहयोगी संध्या साहू, तृप्ति राउत, गुनगुन राउत, लता तिवारी का विशेष योगदान रहा। ड्राइंग प्रतियोगिता के निर्णायक प्रसिद्ध कलाकार रोहिनी पाटणकर,  मनीष ताम्रकार, डॉ. ज्योति धारकर रही वहीं मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक  समाजसेवी रश्मि अग्रवाल, अनीता तिवारी व श्वेता तिवारी थी। दोनों प्रतियोगिताओं के परिणाम 19 दिसंबर, गुरुवार को घोषित किए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत किए जाएंगे।

Image after paragraph

साई महोत्सव के दौरान सार्वजनिक श्री साई महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेंद्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा, शिवाकांत तिवारी, सह सचिव संतोष यदू , कोषाध्यक्ष सुजीत गुप्ता, प्रचार सचिव सुरेश साहू, अजय सुरपाम, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद वोरा, कौशल किशोर सिंह, डॉ. सुधीर हिशिकर, संजय लाखे, विनय चंद्राकर, संतोष खिरोड़कर, गणेश निर्मलकर, नरेंद्र राठी, राकेश सेन, सुनील श्रीवास्तव, मुरलीधर राउत, नितिन शेंडे, पंडित शरद दुबे, अरविंद लोखंडे, प्रशांत राउत, श्रीधर भजने के अलावा अन्य सदस्यगण व श्रद्धालु व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
48 वा  साई महोत्सव महोत्सव 14 दिसंबर तक चलेगा।

Image after paragraph

दूसरे दिन 13 दिसंबर को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा दोपहर  2 बजे  रंगोली व पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रात्रि 8 बजे प्रसिद्ध भजन गायक सोनाली सेन के निर्देशन में सरगम म्यूजिकल भिलाई द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के  अंतिम दिन 14 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया गया है।  रात्रि 8 बजे श्री साई बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।शोभायात्रा उपरांत महोत्सव का समापन होगा।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button