
दुर्ग – दुर्ग जिले के स्वास्थ्य विभाग में कल अधिकारी/कर्मचारी में जबरदस्त आक्रोश रहा, लगभग 400 अधिकारी/कर्मचारी CMHO कार्यालय का घेराव कर जोरदार नारेबाजी किये, ततपश्चात मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी ने कर्मचारी नेताओं को बुलाकर चर्चा किये, इस चर्चा में प्रमुख रूप से वी.एस. राव कार्यकारी प्रांताध्यक्ष स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ एवं NHM के जिलाध्यक्ष डॉ. आलोक शर्मा, संजीव दुबे, लक्की दुबे, ऋचा मेश्राम, शेखर ताम्रकार, चंद्रहास धनकर, दिव्या लाल, संजय यादव, गजेंद्र गुप्ता, चंद्रेश रिगरी, योगेश गहिरवार तथा लगभग 400 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। CMHO से निम्न मांगे प्रमुख रूप से रही गई :-
1. स्वास्थ्य विभाग में बायो मेट्रिक एप्प का विरोध.
2. फील्ड के कर्मचारियों को बायोमेट्रिक बिल्कुल नही लगाने बाबत.
3. NHM के शहरी इकाई दुर्ग/भिलाई/चरोदा के 410 अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन 02 माह से लंबित तत्काल आहरण करने की मांग.
4. CHC धमधा में कलेक्टर महोदय द्वारा 34 अधिकारी/कर्मचारी का एक दिवसीय वेतन रोकने की आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई.
5. जिला चिकित्सालय दुर्ग में जिन स्टॉफ नर्सो का वेतन वृद्धि रोकने के आदेश किये गए, उस आदेश को निरस्त करने की मांग.
6. 12 अधिकारी/कर्मचारियों का नियम के विरुद्ध किये गए स्थानांतरण आदेश को निरस्त करने की मांग.
लगभग 400 अधिकारी/कर्मचारी रैली के रूप में कलेक्टोरेट पहुँच कर धरना देकर कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन सौंपा, तत्काल स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख समस्याओं को दूर करने की मांग की गई, जिस पर एडिशनल कलेक्टर ने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया.