रायपुर- छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के तत्वधान में जिला शतरंज संघ मुंगेली, द्वारा मुँगेली में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट फिडे रेटेड ओपन अंडर 19 चेस चैंपियनशीप-2024 में शुभांकर बामलिया ने 9 मैचों में अजेय रहते हुए 7.5 पॉइंट्स अर्जित करते हुए खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में शुभांकर ने अपने रेटिंग में 20 पॉइंट्स का इजाफा कर अपनी रेटिंग को 1695 किया। उन्होंने खिताबी मुकाबले में सफेद मोहरों से खेलते हुए बिलासपुर के अर्पित कुमार सिंह से ड्रॉ कर अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए खिताब अपने नाम किया । शुभांकर बामलिया अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ के U 17 स्टेट चैंपियन हैं। पाम बेलाजियो निवासी अनूप अग्रवाल एवं नीतू अग्रवाल के पुत्र शुभांकर बामलिया ने शतरंज की कोचिंग माइंड जिम में रवि सर और रोहित सर से ली है।