
सिविक सेंटर के पास जुआ खेलते दो पकड़े गए
भिलाई – भिलाई नगर पुलिस को मुखबिरी मिली कि सिविक सेंटर, मुन्ना जूस कार्नर के पास जुआं-सट्टा खेला जा रहा है। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने नरेश देवांगन, निवासी सेक्टर 6 को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक मोबाइल और सट्टा की रकम 3,000 रुपए नकद बरामद हुई। साथ ही चिंटू कुमार, निवासी रिसाली, नेवई के पास से एक मोबाइल और 5,000 रुपए नकद जब्त किए गए। दोनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआं (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा छह
और सात के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी प्रकार सेक्टर-6 सी मार्केट में जुआं-सट्टा खिलाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। संदेही कृष्णा जी प्रसाद उर्फ गोलू (सेक्टर 4), भीष्म कुमार देवांगन (सेक्टर 7), दीपक कुमार (शंकर नगर, दुर्ग), गिरधर रड्डी (सेक्टर 10) और संजय सेनापति (सुपेला) को पकड़ा गया। इनके कब्जे से पांच मोबाइल, 15,000 रुपए नकद और जुआं-सट्टे की रिकॉर्ड की गई कापी बरामद हुई। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।



