
🔸यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2026 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए आज दिनांक 04 जनवरी को “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया।
🔸वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु हम सभी जनभागीदारी अति आवश्यक हैं।
🔸वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने और अधिक से अधिक लोगों तक इस संदेश को पहचाने शपथ दिलाया गया।
दुर्ग – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, विजय अग्रवाल के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं इस अभियान में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने हेतु तथा सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जिला स्तरीय पर किया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान आज दिनांक 4 जनवरी 2026 को सड़क दुर्घटनाओं में घायल की मदद के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में यातायात पुलिस के साथ आम नागरिकगण ने भी रक्तदान किया इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रक्तदान करने वाले सभी को प्रमाण पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नेशनल हाईवे में बिना हेलमेट चलने वाले 100 वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट की उपयोगिता बताते हुए अपने जीवन रक्षा के लिए हेलमेट अवश्य लागाये समझाइए देकर निशुल्क हेलमेट भी वितरण किया गया।
आज के इस रक्तदान शिविर में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के साथ आप सभी की भी जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है यातायात नियम का पालन सर्वप्रथम प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं से शुरू करना होगा साथ ही स्कूल कॉलेज प्रबंधन, पेट्रोल पंप संचालक, ऐसी संस्थाओं को भी अपनी भागीदारी निभानी होगी तब जाकर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत को रोका जा सकता हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने तथा किसी भी प्रकार की नशा करके वाहन ना चलाने हेतु और अपने मित्र परिजनों को यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित करने शपथ दिलाया।
आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 38 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) ऋचा मिश्रा, यातायात निरीक्षक पी डी चंद्रा, जनक राम कुरे, तापेशवर नेताम, युवराज साहू, प्रकाश कांत, अजय भसीन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के महामंत्री, दिशा सामाजिक संस्थान, आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकाश जायसवाल एवं उनकी टीम, BSP की नुकड़ नाटक टीम, गौ सेवा सिमिति यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।




