छत्तीसगढ़बीजेपीरायपुर

साय मंत्रिमंडल विस्तार: आज होगा शपथ, जानिए तीन नए मंत्री के बारे में संपूर्ण जानकारी!

रायपुर – छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद कैबिनेट विस्तार होने की अटकलों पर विराम लग गया है. प्रदेश को 20 अगस्त को यानी आज नए मंत्री मिलने वाले हैं. यानी मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है. नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए राजभवन सज चुका है. अधिसूचना जारी कर सभी विधायकों को सुबह 10.30 बजे राजभवन आने के लिए आमंत्रण भी भेज दिया गया है. इस बीच सबके मन में सवाल है कि आखिर किन नए विधायकों की कैबिनेट में एंट्री होने वाली है. कौन हैं वो विधायक, जो मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.आइये जानते है…

जानें 3 नए मंत्रीयों के बारे  – 

गुरू खुशवंत साहेब:

गुरु खुशवंत साहेब आरंग से विधायक हैं. वह सतनामी समाज से भी आतें हैं और सतनामी समाज के गुरु बालदास के बेटे हैं. 36 साल के विधायक गुरू खुशवंत साहेब अविवाहित हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है. वह सतनामी समाज के प्रमुख गद्दी भंडारपुरी के उत्तराधिकारी भी हैं.

गजेंद्र यादव:

दुर्ग शहर से BJP विधायक गजेंद्र यादव का नाम भी मंत्री बनने की रेस में आगे हैं. वह OBC वर्ग से आते हैं और दो बार BJP किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके पिता बिसराम यादव RSS कार्यकर्ता हैं. 47 साल के गजेंद्र यादव ने राजनीति शास्त्र में MA किया हुआ है.

राजेश अग्रवाल:

अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल सामान्य वर्ग से आते हैं. 57 साल के विधायक राजेश अग्रवाल ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. वह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और पूर्व उप सरपंच रह चुके हैं.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!