छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन से एमआरआई जांच सुविधाओं की मांग..

दुर्ग। जिला चिकित्सालय के अंतर्गत 700 मरीज बेड की छमता है। और  स्थानीय  एवम् आसपास क्षेत्र के लगभग 1000 मरीज विभिन्न बीमारियों का इलाज करने यहां आते है और सेवा लाभ लेकर जाते है। इनमे अस्थि विभाग में भी हर तीसरे या चौथे दिनों में ऐसे मरीज चिन्हित होते हैं जिन्हें एमआरआई जांच की अवश्यकता पड़ती है जो की जिला चिकित्सालय में यह जांच की सुविधा नहीं है इसलिए उन्हें बाहर चिकित्सा केंद्र में रिफर करना पड़ता है।

यह जांच की कीमत आम आदमी या गरीब आदमी को वहन करने में  तकलीफ का सामना करना पड़ता है इसलिए ये एमआरआई जांच सुविधा जिला चिकित्सालय में संचालित हेतु सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ वाई के शर्मा को एक मांग पत्र जीवन  दीप समिति के  सक्रिय जुझारू संवेदनशील सदस्य दिलीप ठाकुर, दुष्यंत देवांगन, प्रशांत डोंगावकर, राहुल शर्मा के द्वारा सौपा गया। इस  परिपेक्ष में सिविल सर्जन द्वारा सकारात्मक यथोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिला चिकित्सालय के टेलीमेडिसिन रूम में इस अवसर पर अस्थि विभाग के डॉ आरके नायक, अस्पताल प्रबंधक अरुण पवार   उपस्थित थे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!