
दुर्ग – दुर्ग पुलिस द्वारा लोगों को ट्रैफिक सेंस के प्रति लगातार सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है,लेकिन लोग अवेयर नहीं हो रहे है। हालत यह है कि पिछले 1 साल में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई में बढ़त दिखी लेकिन दुर्घटनाओं और मौतो के आंकड़ों में मामूली कमी देखने को मिली है
दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी से 15 सितंबर 2024 और 1 जनवरी 15 सितंबर 2025 तक के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इसमें पिछले साल के मुताबिक कोई बड़ा असर नहीं दिख रहा है। एक जनवरी से 15 सितंबर 2024 तक जहां जिले में कुल 562 सड़क दुर्घटना के मामले दर्ज किए गए। उसमें 164 लोगों की मौत हुई है। इसके मुकाबले 1 जनवरी से 15 सितंबर 2025 में कुल सड़क दुर्घटना के मामले 589 हैं। इसमें मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो उसमें मामूली कमी देखने को मिली है। 2025 में कुल 145 मौतें शामिल हैं।
साल 2024 में सड़क दुर्घटना और चालानी कार्रवाई के आंकड़े-
कुल- 562 दुर्घटना-164 मृतक- 492 घायल- 259 नाबालिग 17 माल वाहक सवारी- 17 साल 2025 में सड़क दुर्घटना और चालानी कार्रवाई के आंकड़े
साल 2025 में सड़क दुर्घटना और चालानी कार्रवाई के आंकड़े-
कुल- 589 दुर्घटना – 145 मृतक- 490 घायल एमवी एक्ट- 1339 नाबालिग 17 माल वाहक सवारी- 343
पुलिस की कार्रवाई में बड़ा इजाफा लेकिन अवेयरनेस में सुधार नहीं-
सबसे बड़ा परिवर्तन जो देखने को मिला है वो ट्रैफिक पुलिस और दुर्ग पुलिस की कार्रवाई में हुआ है। पुलिस ने पूरे साल लगातार कार्रवाई को तेज रखा, चाहे सड़क सुरक्षा अभियान हो या सामान्य दिन। ट्रैफिक पुलिस ने एक साल के अंदर साल 2024 में एमवी एक्ट की 259 कार्रवाई की। इसके साथ ही मालवाहक सवारी को लेकर मात्र 17 मामले थे। ये कार्रवाई 2025 में बढ़कर एमवी एक्ट के 1339 मामलो तक पहुंची। इसमें मालवाहक सवारी के 343 मामलों की कार्रवाई शामिल है।