छत्तीसगढ़दुर्ग

नशा छोड़ने का संकल्प—नगर निगम स्टाफ ने लिया सामूहिक शपथ

🔹निगम परिसर में नशा मुक्ति शपथ: अधिकारी-कर्मचारी एकजुट होकर आगे आए

🔹स्वस्थ शहर, सुरक्षित समाज: निगम कर्मचारियों ने उठाया नशामुक्ति का बीड़ा

🔹नशे के खिलाफ निगम की बड़ी पहल: सभी विभागों ने किया शपथ ग्रहण

🔹 नशामुक्त शहर की ओर कदम—निगम परिवार ने दिया जागरूकता का संदेश

दुर्ग – नगर पालिक निगम। नशा मुक्ति भारतअभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने पर इस आंदोलन को जन जन तक पहुंचाने बनाने की दिशा में नगर निगम दुर्ग द्वारा शासन के आदेशानुसार शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर निगम उपायुक्त मोहेंद्र साहू ने निगम परिसर में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण कर समाज को संदेश दिया कि नशे से दूर रहकर ही स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक शहर का निर्माण संभव है।

सुबह निगम परिसर में आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी अधिकारी-कर्मचारी एकत्र हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था नशे के खिलाफ कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाना और इसे एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में बढ़ावा देना। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों पर संक्षिप्त जानकारी दी।

सामूहिक शपथ ग्रहण-

अधिकारी और कर्मचारी हाथ उठाकर एक स्वर में बोले कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे, दूसरों को भी इससे बचने की प्रेरणा देंगे तथा समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाने में सहयोग करेंगे। शपथ में यह भी शामिल था कि किसी भी परिस्थिति में मादक पदार्थों का सेवन न करने और इसके विरोध में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया जाए।

अधिकारियों का संदेश-

वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को नहीं बल्कि परिवार और समाज को भी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि निगम कर्मचारी यदि नशा मुक्ति अभियान से जुड़कर आगे बढ़ेंगे तो इसका सकारात्मक असर शहर के हर मोहल्ले और वार्ड तक जाएगा।

सहभागिता और आगामी योजनाएँ-

सभी शाखाओं—बाजार व राजस्व, लोक, स्वास्थ्य, स्वच्छता, लेखा एवं प्रशासनिक विभागों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

निगम ने आगे बताया कि जल्द ही वार्ड स्तर पर भी नशा मुक्ति जनजागरूकता शिविर, पम्पलेट वितरण और परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे। स्कूलों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर भी अभियान को व्यापक करने की तैयारी है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!