छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में पहली बार बन रही शीतला माता पर धार्मिक फिल्म “जै सीतला मईया”

रायपुर – डॉ. पुनीत सोनकर द्वारा निर्देशित बहुचर्चित बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी महान धार्मिक फिल्म जै सीतला मईया के निर्माता अभिनेता लिलेश्वर सिन्हा इस फिल्म में नायक की भूमिका में यह उनका डेब्यू फिल्म है। सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सोनाली सहारे नायिका है। शीतला माता के रोल में स्वीटी साहू एवं प्रसिद्ध लोकमंच फिल्म कलाकार शैलेश साव नारद की भूमिका में है।

खलनायक के रोल में जानू साहू । हीरो की मां की भूमिका में प्रसिद्ध अदाकारा व नृत्यांगना अनुराधा दुबे एवं पिता की भूमिका में संजय मैथिल है। वहीं ऑडियंस को हंसाते गुदगुदाते प्रदीप शर्मा, घनश्याम वर्मा, कुशाग्र सोलंकी ‘जस्टिन’ तेजराम साहू, दिखाई देंगे। कचरा बोदरा फेम उर्वशी साहू एवं जागेश्वरी मेश्राम ने भी शानदार रोल किया है। उभरती नायिका संध्या मानिक भी बड़ी रोल में नजर आएंगी।

जय शीतला मईया फिल्म के निर्माता लिलेश्वर सिन्हा ने बताया कि बॉलीवुड, हॉलीवुड या नेशनल इंटरनेशन फिल्म जगत में अभी तक यह अनटच्ड स्टोरी रहा है, ऐसे विषय पर फिल्म बनाकर मुझे बहुत खुशी है। फिल्म का सहनिर्माता मीनाक्षी पांडे है

छत्तीसगढ़ की अधिष्ठात्री शीतला माता के बारे विशेष जानकारी आज की पीढ़ी को नहीं है। जानने की यही उत्सुकता से हर किसी को फिल्म रिलीज होने का इंतजार है। फिल्म के गीत एवं संवाद वरिष्ठ गीतकार साहित्यकार श्री घनश्याम ठाकुर का है जो छत्तीसगढ़ के करमा सम्राट है तथा पांच बार राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हैं।

फिल्म के गीत कर्णप्रिय है जिसे संगीत दिया है स्वयं लिलेश्वर सिन्हा ने तथा वरिष्ठ संगीतकार सूरज महानंद ने इस फिल्म में संगीत संयोजन किया है।
जै सीतला मईया फिल्म के गीत को अपने स्वरों से सजाया है सुप्रसिद्ध जसगीत सम्राट दुकालू यादव, दिलीप षड़ंगी, छाया चंद्राकर, अलका चंद्राकर, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद ने।


फिल्म के निर्माता का कहना यह है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार इतिहास बनकर उभर रही है छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का डेस्टिनेशन की धार्मिक चित्रण वाली फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा जो की ऐतिहासिक फिल्म साबित होगा।

फिल्म की हीरोइन अर्थात चंचल चुलबुली नटखट एवं बेहतरीन अदाकारा जानी-मानी अभिनेत्री सोनाली सहारे का कहना यह है कि पहली बार मुझे धार्मिक फिल्म में काम करने का जो मौका मिला है वह मेरे लिए एवं फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी मिसाल है जो कि हमारे इंडस्ट्री को चार चांद लगाएगी क्योंकि धार्मिक फिल्मों का निर्माण होता तो है मगर अन्य हिंदी भाषा में मगर हमारी छत्तीसगढ़ी भाषा में यह पहली बार फिल्म बनकर तैयार हो गई है जिसे 5 सितंबर से प्रदर्शित किया जाएगा मुझे विश्वास है कि जनता इसे अच्छी तरह से देखेंगे और पसंद भी करेंगे l

हमारे संवाददाता एवं इस फिल्म के प्रमोटर राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि हम सोनाली सहारे को पहली बार धार्मिक फिल्म में काम करते हुए देखेंगे और अच्छी तरह से उनके रोल को देखेंगे की कैसे शीतला माता की भूमिका एवं कैसे अच्छी तरह से अभिनय की है l

*05 सितंबर को होगी रिलीज*l
ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से ।
निर्माता – लेखक – अभिनेता – सिंगर – गीतकार– संगीतकार – लिलेश्वर सिन्हा

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!