
दुर्ग : शिवनाथ नदी के पास स्थित निजी होटल में पहली बार रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया.यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के फैशन जगत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ. जहां रेड कार्पेट जैसी अंतरराष्ट्रीय थीम को पहली बार राज्य में पेश किया गया.आमतौर पर रेड कार्पेट शो केवल फ्रांस के प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल जैसे आयोजनों में देखा जाता है, लेकिन अब इसी कांसेप्ट को दुर्ग में प्रस्तुत कर फैशन डिजाइनर्स और मॉडल्स को एक नया मंच दिया गया है.
राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कोशिश : इस फैशन फेस्टिवल में फीनिक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन, आर्ट एंड मीडिया की अहम भूमिका रही. संस्थान की डायरेक्टर अर्चना दुबे ने बताया कि यह आयोजन उनके पांच वर्षों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है.उनका सपना है कि छत्तीसगढ़ को फैशन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक खास पहचान दिलाई जाए. वहीं एसएस फाउंडेशन की डायरेक्टर शिखा साहू ने इस इवेंट को प्रतिभा दिखाने का अवसर बताया.
इस मंच के जरिए न सिर्फ फैशन डिजाइनर्स, बल्कि मेकअप आर्टिस्ट्स और बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला.कार्यक्रम में मिस और मिसेज छत्तीसगढ़ सहित कुल 55 प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक किया, जिन्हें अलग-अलग डिजाइनर्स और मेकअप आर्टिस्ट्स ने खूबसूरती से सजाया. यह आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास, प्रतिभा और मंच पर प्रस्तुति क्षमता को बढ़ाने का एक सराहनीय प्रयास था- शिखा साहू, डायरेक्टर, एसएस फाउंडेशन
फैशन शो के मुख्य अतिथि दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव थे, वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता प्रकाश की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की चमक को और भी बढ़ा दिया. आयोजन की सफलता से आयोजक बेहद उत्साहित हैं और भविष्य में इसे और भव्य रूप में आयोजित करने की योजना है.