कांग्रेसछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से इनकी प्रबल दावेदारी ! पढ़े ख़बर

दुर्ग- देशभर में सर्द का मौसम बना हुआ है लेकिन अगर बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहाँ राजनीती ने मौसम और माहौल दोनों को गर्म कर दिया है . जी हाँ प्रदेश में निकाय और जिला पंचायत के चुनाव है और इसी कड़ी में जब से जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण आए है तब से चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है। दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष अनुसूचित जाति महिला वर्ग से सुशोभित होगी । पार्टियां अनारक्षित सीट से अनुसूचित जाति वर्ग के सशक्त महिला दावेदार राजनीतिक पार्टियों द्वारा खंगाला जा रहा है।

क्षेत्र क्रमांक 7 से बीजेपी से माया बेलचंदन एक ही विकल्प – 

क्षेत्र क्रमांक 7 महिला अनारक्षित सीट हो चुका है जो दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत आता है यहां से बीजेपी की माया बेलचंदन सिटिंग सदस्य है। पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी है, उनका जिला पंचायत में लंबा कार्यकाल रहा है।कहा जा रहा है की इस बार उन्होंने दुर्ग महापौर पद के लिए भी अपनी किस्मत आजमाई है । लेकिन ग्रामीण राजनीतिक में सक्रिय के चलते शायद उनकी रुचि महापौर पद के लिए है या नहीं यह कहा नहीं जा सकता। बाकि बीजेपी हमेशा अपने फैसलों से चौकाती है. बहरहाल क्षेत्र क्रमांक 7 में भाजपा के पास माया बेलचंदन के अतिरिक्त कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन बीजेपी प्रयोगधर्मी पार्टी है कुछ भी कर सकती है।

क्षेत्र क्रमांक 7 से आशा मिश्रा कांग्रेस की प्रबल दावेदार –

वहीं कांग्रेस से प्रबल दावेदार के रूप में आशा मिश्रा का नाम सामने आया है आशा मिश्रा जनपद पंचायत के उद्योग एवं सहकारिता सभापति विक्की ज्ञानेश्वर मिश्रा की पत्नी है। ज्ञानेश्वर मिश्रा का जनपद क्षेत्र अनारक्षित महिला हो गया है लेकिन जिला पंचायत क्षेत्र भी उनके अनुकूल है जिसके कारण संभवत जिला पंचायत सदस्य में उतरने की तैयारी चल रही है। ज्ञानेश्वर मिश्रा तेजतर्रार नेता है। जिनका लाभ उनकी पत्नी को जरूर मिलेगा यह तय है। उनके समर्थक भी तैयारी में जुट गए हैं। वीडियो बनाकर एक पोस्ट भी डाला गया है ।

From: Social Media

कांग्रेस पार्टी अधिकृत करती है या नहीं यह दूसरा विषय है। लेकिन उनका लगभग चुनाव लड़ना तय हो गया है। अधिकृत रूप से पार्टी की घोषणा नहीं हुई है लेकिन सूबे में उनके चुनाव लड़ने की खूब चर्चा है। उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं।

दोनों पार्टियों में इनके आलावा और भी दावेदार है जो अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश जरूर करेंगे .

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button