
भिलाई। कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात ने नगदी रकम पार करने का मामला सामने आया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि तकियापारा दुर्ग निवासी मो. शाहबाज कुरैशी जिला अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख समिति मर्यादित बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत है। रविवार अवकाश के दिन मालाना जलसा की तैयारी में जुटा था। संस्था के कार्यालय में पीड़ित पहुंचा, तब शटर का ताला टूटा देखा। कार्यालय की सफाई कर्मी ने संस्था कार्यालय में चोरी की आशंका की जानकारी दी। सामने काउंटर के सारे दराज खुले पड़े थे। कई दस्तावेज अस्त व्यस्त पड़े थे। नगदी रकम 40 हजार रूपये गायब मिला। अज्ञात ने संस्था कार्यालय के पीछे की छानी तोडकर भीकर प्रवेश कर अध्यक्ष के केबिन के दराज का ताला तोडकर प्रवेश किया गयी। आसपास खोजबीन करने के बाद शिकायत पुलिस में की गई।