“गुणवत्ता यात्रा” एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम,इंजीनियरिंग निर्यात को बढ़ावा देने हेतु एक सार्थक पहल !

भिलाई – आज भिलाई में होटल अमीत पार्क सुपेला में “गुणवत्ता यात्रा” विषय पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य था — प्रयोगशालाओं की मान्यता (Laboratory Accreditation) और नियामक मानकों के पालन के महत्व को उद्योगों और निर्यातकों के बीच पहुँचाना, ताकि भारत के इंजीनियरिंग निर्यात को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके।
कार्यक्रम का उद्घाटन छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महामंत्री श्री अजय भसीन जी द्वारा किया गया। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में उन्होंने कहा,
“यदि हमें वैश्विक बाज़ार में भारत की भागीदारी को सशक्त बनाना है, तो गुणवत्ता, मान्यता और अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन अनिवार्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद द्वारा दिये गए ‘लोकल से ग्लोबल’ के मंत्र को साकार करने के लिए उद्योगों को प्रयोगशाला मान्यता की ओर विशेष ध्यान देना होगा।”
कार्यक्रम में NABL, QCI, EEPC इंडिया, तथा छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग विभाग सहित कई महत्वपूर्ण संगठनों की सहभागिता रही।
विशेष वक्ता संजय मिश्र ने प्रयोगशाला एक्रिडिटेशन की प्रक्रिया, सरकारी योजनाएं, नियामक ढांचा और गुणवत्ता नियंत्रण पर विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे
चेम्बर चेयरमैन दिनकर बासोतिया, अनिल शर्मा, अनिल जेठानी, रोहन कुकरानिया, लल्लन तिवारी, शमन नथानी, उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जे. पी. गुप्ता, भोला नाथ सेठ, शिवराज शर्मा,रोहित भसीन,मनोहर कृष्णानी, राकेश मल्होत्रा, नरेश वासवानी, प्रमोद कोल्हटकर, संतोष गेहानी एवं अनेक गणमान्य सदस्य।
कार्यक्रम का संचालन सुनील मिश्रा द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि नवीन उद्यमियों, MSMEs और निर्यातकों को अब सरकारी स्तर पर भी प्रयोगशाला मान्यता और गुणवत्ता प्रमाणीकरण हेतु व्यापक समर्थन मिल रहा है। ऐसे आयोजनों से उद्योगों में तकनीकी समझ और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता दोनों बढ़ती है।