
दुर्ग – दुर्ग जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत 87 सहकारी समितियों के अंतर्गत सभी 102 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की जा रही है। सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल समाप्ति पश्चात् समितियों एवं उपार्जन केन्द्रों में मौजूदगी से जिले में धान खरीदी प्रक्रिया रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार, 21 नवम्बर 2025 को जिले के सभी 102 धान उपार्जन केन्द्र में 5340 किसानों से 27,590.12 मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जिले के पंजीकृत 112446 किसानों से 6,16435 मेट्रिक टन धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया गया है।



