छत्तीसगढ़दुर्ग

थाना पुलगांव चौकी नगपुरा पुलिस द्वारा चोरी की घटना में त्वरित कार्यवाही

* चोरी करने वाले के खिलाफ विशेष अभियान के तहत मिली सफलता।

*छ.ग ग्रामीण बैंक महतेल होटल के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी का प्रयास करने पर                      

दुर्ग – प्रार्थिया अंकिता भदोरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वो राज्य ग्रामीण बैंक नगपुरा मे शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ है । *दिनांक 17.10.2025 को सुबह करीबन 06.17 बजे उसे बैंक में काम करने वाला चपरासी तोप सिंह पारकर ने फोन करके बताया कि बैंक के शटर का ताला दुटा हुआ है, आप जल्दी आईये फिर ये तुरंत बैंक पहुंची और देखी तो बैंक के शटर का ताला टुटा हुआ था, अंदर जाकर देखे सभी समान को चेक किये तो बैंक के अंदर वॉल्ट रूम का चैनल गेट का ताला दुटा हुआ था । बैंक के अंदर एक सैफ का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया था* जो तोड़ नहीं पाया था ।कोई अज्ञात चोर के द्वारा बैंक के अंदर प्रवेश कर चैनल गेट का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव (चौकी नागपुरा) में अपराध क्रमांक- 467/25, धारा 331(4), 62 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर ग्राम कोटनी निवासी पंकज साहू नामक व्यक्ति को पकड़कर कर पुछताछ किया गया , जो छ.ग. ग्रामीण बैंक महतेल होटल के पास में चोरी करने का प्रयास करना कबूल किया । आरोपी पंकज साहू उम्र 25 साल साकिन कोटनी थाना पुलगांव जिला दुर्ग से चोरी के प्रयास में टूटे हुए 04 नग ताला एवं 01 नग लोहे के सब्बल को जप्त कर प्रकरण में वाजाप्ता शुमार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राजकुमार देशमुख प्र.आर.1234 सदाराम ठाकुर, प्र.आर. 1449 महेश देवांगन, आरक्षक क. 1750 शशिभूषण सिंह, आरक्षक. 1135 वेदप्रकाश साहू, आरक्षक 115 विनोद देशमुख आरक्षक, 1822 महेन्द्र साहू की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी-

पंकज साहू उम्र 25 साल साकिन कोटनी थाना पुलगांव

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!