
*दिव्यांग मुन्ना लाल एवं मुकेश कुमार को मिला बैटरी चलित ट्राय सायकल
बालोद – कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर ने संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जनदर्शन मंे गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम धनगांव से पहुँचे दिव्यांग मुन्ना लाल एवं डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सिंगारपुर के दिव्यांग मुकेश कुमार को बैटरी चलित ट्राय सायकल प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि जनदर्शन में अपनी शारीरिक परेशानियों को देखते हुए दिव्यांग मुन्ना लाल और मुकेश कुमार ने ट्राय सायकल प्रदान करने की मांग की। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने निर्देशानुसार उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हंे तत्काल ट्राय सायकल प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। समाज कल्याण विभाग द्वारा दोनों ही लोगों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिव्यांग मुन्ना लाल और मुकेश कुमार को बैटरी चलित ट्राय सायकल प्रदान किया गया। जिला प्रशासन के त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप मुन्ना लाल और मुकेश कुमार बहुत प्रसन्नचित आ रहे थे। उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित होने वाली कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना करते हुए अपने जैसे अनेक लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
जनदर्शन में आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सरेखा निवासी श्री डोमल लाल ने सहायता राशि दिलाने तथा शाला प्रबंधन समिति मुल्लेगुड़ा एवं कुथरेल के ग्रामीणों ने स्कूल में रिक्त पदों पर शिक्षकों की पूर्ति करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। इसी तरह ग्राम आतरगांव निवासी रसित राम साहू एवं चंपालाल ने आधार कार्ड में सुधार कराने, ग्राम धनगांव के ग्रामीणों ने गांव के बांध के गेट का मरम्मत कराने की मांग की। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आम नागरिक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय पहुँचे थे।