बिलासपुरछत्तीसगढ़

रेल सफर में फिर आयी दिक्कत , रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, रेल यात्रियों को झेलनी पढेगी परेशानी

बिलासपर- छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की परेशानी एक बार फिर रेलवे ने बढ़ा दी है, दरअसल, जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाना है। जिस वजह से 8 ट्रेनें फिर रद्द हुई। 17 से 27 सितंबर 2024 तक (विभिन्न तिथियो में) ट्रेनों को रद्द किया गया है।

CG Train canceled रद्द होने वाली गाडियां:-

-01. दिनांक 18, 20, 23 एवं 25 सितम्बर, 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-02. दिनांक 19, 21, 24 एवं 26 सितम्बर, 2024 को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-03. दिनांक 19, 22, 24 एवं 26 सितम्बर, 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11753 रीवा- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-04. दिनांक 18, 21, 23 एवं 25 सितम्बर, 2024 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11754 इतवारी- रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-05. दिनांक 17, 19, 20, 24, 26 एवं 27 सितम्बर, 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22174 जबलपुर-चांदा फोर्ड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-06. दिनांक 17, 19, 20, 24, 26 एवं 27 सितम्बर, 2024 को चांदा फोर्ड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22173 चांदा फोर्ड-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-07. दिनांक 19 सितम्बर, 2024 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 संतरागाछी जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-08. दिनांक 18 सितम्बर, 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button