छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

ठेकादार से पूर्व प्रतिनिधि ने की 77.50 लाख रुपए की ठगी !

गुरुर पुलिस ने आरोपी चौहान टाउन स्मृति नगर निवासी हिमालय एग्रो कंपनी के मालिक नयन राणा को हिरासत में लिया है। गुरुर पुलिस ने बताया कि ग्राम धानापुरी निवासी लेखराम सिन्हा भवन निर्माण का ठेकदार है। भवन निर्माण के काम के लिए छड़ व सीमेंट की आवश्यकता पड़ने पर चौहान टाउन, स्मृति नगर निवासी हिमालया एग्रो कंपनी के संचालक नयन राणा से जान पहचान हुआ। नयन राणा द्वारा पीड़ित को सस्ते दाम पर छड़ सीमेंट देने स्वयं का 2-03 जगह पर सीमेंट की फैक्ट्री होने, जीएसटी बिल देने और बड़े-बड़े ठेकेदारों को सामान सप्लाई करने का झांसा दिया। 3 जनवरी 2025 को ठेकेदार का बेटा ओमनारायण सिन्हा

दुर्ग के ट्रांसपोर्टर धनवंत सिंह गिल, प्रतीक शुक्ला के साथ सुपेला स्थित ढिल्लन कॉम्प्लेक्स प्रथम तल हिमालया एग्रो कंपनी के कार्यालय पहुंचा। जहां 130 टन सरिया का सौदा 48 हजार रूपये प्रति टन पर सौदा हुआ। 300 टन जेके लक्ष्मी सीमेंट 252 रूपये प्रतिबोरा के हिसाब से घर पहुंचाकर देने में सौदा हुआ। 5 जनवरी 2025 को पीड़ित ने आरोपी के खाते में कुल 24 लाख 50 हजार रूपये ट्रांसफर किया गया। नयन राणा द्वारा कुल माल का 65 प्रतिशत राशि भेजने के लिए बोला तो पीड़ित ने फिर 27 लाख रुपए भेज दिया। लेखराम सिन्हा द्वारा नयन राणा को कुल 77.50 लाख रूपया दिया है। लेकिन अब तक सरिया, सीमेंट ना देकर फर्जी बिल काटकर सामानों की डिलिवरी कर नयन ठगी किया.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!