जगदलपुरछत्तीसगढ़

बस्तर में ‘सम्पर्क स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम का शुभारंभ

जगदलपुर – छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 11 सितंबर को ‘सम्पर्क स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। इस पहल के तहत राज्य सरकार और संपर्क फाउंडेशन मिलकर बस्तर जिले की 271 सरकारी प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट शिक्षण व्यवस्था लागू कर रहे हैं।

इस योजना के अंतर्गत चयनित सभी स्कूलों को निरूशुल्क टीवी सेट और ‘सम्पर्क टीवी स्मार्ट स्कूल’ किट प्रदान की जाएगी, जिससे लगभग 17 हजार बच्चों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। बस्तर स्कूलों में संपर्क टीव्ही डिवाइस, स्मार्ट शाला ऐप, गणित और अंग्रेजी किट, और एक हजार से अधिक घंटे का ऑफलाइन कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा।इंटरैक्टिव और खेल-आधारित शिक्षा 2,700 लर्न-ईजी वीडियो, 30 हजार से अधिक गेमिफाइड प्रश्न और 100़ विज्ञान प्रयोग बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाएंगे। -शिक्षक प्रशिक्षण 120 शिक्षकों को एससीईआरटी और एनआईपीयूएन भारत लक्ष्यों के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाएगा। जिले के 120 शिक्षकों को आधुनिक टीचिंग-लर्निंग मटेरियल (ज्स्ड) और प्रभावी शिक्षण पद्धति से प्रशिक्षित किया जाएगा।इससे बच्चों को पढ़ाई खेल-खेल में रोचक और इंटरैक्टिव होगी। बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, गणित और अंग्रेजी कौशल में सुधार। दूरदराज के आदिवासी स्कूलों में भी ऑफलाइन कंटेंट के माध्यम से शिक्षा की उपलब्धता।

इसके अलावा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य के 33 जिलों के लगभग 50 हजार स्कूलों में 36 लाख से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके। गुरुवार को कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, डीएमसी सहित संपर्क फाउंडेशन के कंट्री मैनेजर प्रदीप राणा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!