
~ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी के बाद स्ट्रेंजर पूल पार्टी को लेकर मचे बवाल के बीच पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.
~ पुलिस ने इस मामले में Hyper Club के मालिक जेम्स बेक को गिरफ्तार किया है.
Raipur Party Controversy: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों अलग-अलग तरह की पार्टियों को लेकर बवाल मचा हुआ है. न्यूड पार्टी के बाद स्ट्रेंजर पूल पार्टी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने शहर के Hyper Club के मालिक जेम्स बेक को गिरफ्तार किया है.
हाइप क्ल्ब का मालिक जेम्स बेक गिरफ्तार
रायपुर के हाइपर क्ल्ब (Hyper Club) डिस्प्ले में स्ट्रेंजर पूल पार्टी का पोस्टर प्रचारित किया गया था. इस पार्टी के आयोजन से पहले ही बवाल मच गया, जिसके बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने 15 सितंबर को हाइपर क्लब के मालिक जेम्स बेक को गिरफ्तार किया है.
7 आरोपी गिरफ्तार
तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 21 सितंबर को रायपुर के SS फॉर्म हाउस में स्ट्रेंजर पूल पार्टी का आयोजन होने वाला था. इस पार्टी के आयोजन से पहले ही शहर में बवाल मच गया, जिसके बाद पुलिस ने 14 सितंबर को 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों में SS फॉर्म हाउस के मालिक संतोष गुप्ता, संतोष जेवानी, अजय महापात्र समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, प्रमोटर हाइपरक्लब संचालक जेम्स बेक, अवनीश गंगवानी और देवेंद्र यादव और दिनेश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.
हाइपर क्लब को लेकर NSUI का प्रदर्शन
हाइपर क्लब में पार्टी को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने भी जमकर प्रदर्शन किया है. बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और परिसर के बाहर प्रदर्शन करने लगे. साथ ही हाइपर क्लब के लाइसेंस को रद्द करने और तालाबंदी की मांग की.
न्यूड पार्टी को लेकर बवाल
इसके अलावा रायपुर में न्यूड पार्टी को लेकर भी बवाल मचा हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर शेयर किया गया था. इस पार्टी को 18+ एज ग्रुप कैटेगरी के लिए बताया गया था. साथ ही पार्टी में शामिल होने के लिए युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के आने का इनविटेशन दिया गया, जिसके बाद बवाल मच गया.