
दुर्ग – दुर्ग जिले के रसमड़ा गाँव में रहने वाले ओमप्रकाश साहू ने सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाकर अपने घर को रोशन कर दिया है। अब उनके घर का बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है और वे बिजली के भारी-भरकम खर्च से लगभग पूरी तरह से मुक्त हो चुके हैं।
पहले की परेशानी, अब की मुस्कान-
साहू ने बताया कि पहले बिजली बिल उनकी मासिक बजट का एक बड़ा हिस्सा हुआ करता था। लेकिन अब, जब से उन्होंने अपने घर पर सोलर पैनल लगवाया है, उनका बिजली बिल लगभग खत्म हो गया है, जिससे उनके चेहरे पर राहत की मुस्कान है। उन्होंने 3 किलोवॉट का टाटा सोलर ऑन-ग्रिड सिस्टम लगवाया है। सिस्टम लगवाने के लिए साहू को सरकार से 78 हजार रूपए की सब्सिडी प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने अभी 20 हजार रूपए लगाए है और बाकि पैसे किश्तों में दे रहे हैं। सोलर पैनल से उनके घर को निर्बाध सौर ऊर्जा मिल रही है।
भविष्य की योजनाएं-
इस योजना से मिली बचत से साहू बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया जो पैसे पहले बिजली बिल में खर्च होते थे, उन्हें अब वे अपने और अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए उपयोग कर रहे हैं। इस योजना के लिए उन्होंने केन्द्र तथा राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा सौर उर्जा प्राकृतिक संसाधनों की कमी के इस दौर में सतत् ऊर्जा का एक उत्तम माध्यम है।