जम्मू-कश्मीरछत्तीसगढ़रायपुर

पहलगाम आतंकी हमले की सीएम विष्णुदेव साय ने की कड़ी निंदा, रायपुर के दिवंगत कारोबारी के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा

रायपुर – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस तरह की घटनाओं का देश माकूल जवाब देगा। रायपुर निवासी और इस हमले में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया के निधन पर उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया और उनके परिवार को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव, रायपुर कलेक्टर और एसपी से वहां मौजूद छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की जानकारी ली है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी की सुरक्षा और सहायता की जाए। सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर देश लौटकर इस हमले को गंभीरता से लिया है और एयरपोर्ट पर ही उच्च स्तरीय बैठक की।

मुंबई दौरे पर निवेशकों को देंगे आमंत्रण-

मुख्यमंत्री साय मंगलवार को दो दिवसीय मुंबई दौरे पर रवाना हुए हैं। वे बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित टेक्सटाइल MOU कार्यक्रम और अंतर्राष्ट्रीय स्टील कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना है और वे देश-विदेश के उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उद्योगों को बेहतर सुविधाएं, अनुकूल नीतियां और सुरक्षित वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह दौरा राज्य की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!