छत्तीसगढ़दुर्ग

शासकीय तिलक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन

दुर्ग – जिला कार्यकम अधिकारी आर. के. जाम्बुलकर के निर्देशानुसार जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय साहू के मार्गदर्शन में बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 05 दिवसीय 22 से 28 जुलाई 2025 तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शासकीय तिलक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में लिलिमा सोनी, सेक्रेटरी कुडो एसोसिएशन मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य/संदेश समाज में बालिकाओं को आत्मनिर्भर व निडर होकर जीवन-यापन करने के साथ ही परिस्थिति निर्मित होने की स्थिति में जैसे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के मार्ग में अवांछित तत्वों द्वारा छेड़खानी करने, अपशब्दों का प्रयोग करने व पीछा करने की स्थिति में इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण का उपयोग प्रथमतः वे स्वयं की सुरक्षा करने में कर सकती हैं। इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण से बालिका अपने भीतर एक स्किल डेवलप कर सकेंगी। वर्तमान समय में यह आवश्यक नहीं है कि केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही उत्कृष्ट भविष्य निर्माण किया जाये, समाज में हमारे समक्ष ऐसे अनगिनत जीवन्त उदाहरण हैं जिन्होंने खेल, कला, एथलेटिक्स अथवा अन्य क्षेत्र को अपने कैरियर के रूप में चयन कर उसमें अविस्मरणीय एवं अनुकरणीय सफलता प्राप्त की है। आत्मरक्षा कैरियर के रूप में एक विकल्प भी हो सकती है, जिससे बालिका मजबूत, सशक्त व आत्मनिर्भर बन सके। इस 05 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत बालिका अपने आसपास की सखी सहेलियों को भी इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण की जानकारी देकर उन्हें भी प्रशिक्षित कर सकती है।

इस कार्यकम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें विद्यालय के शिक्षकगण, महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) से विनिता गुप्ता जिला मिशन समन्वयक, लक्ष्मीकांत यादव जेण्डर विशेषज्ञ, शिल्पी उपाध्याय वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ, नारायण सोनी डीईओ, चन्द्रप्रकाश पटेल, परियोजना समन्वयक चाईल्ड लाईन, रेणुका सुपरवाइजर, चंद्रशेखर नायक केसवर्कर, एकीकृत बाल संरक्षण ईकाई से विभा यादव आउटरीच वर्कर, सखी वन स्टॉप सेंटर से पैरालिगल कार्मिक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहें।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!