दुर्ग- नगर की आध्यात्मिक एवम सेवा कार्यों में अग्रणी श्री सत्य साई सेवा समिति के सेवा और रचनात्मक कार्य के अंतर्गत ग्राम कोकड़ी के प्राथमिक शाला में स्वास्थ परिक्षण एवम मार्गदर्शन शिविर आयोजित हुआ। आयोजित शिविर में जिला चिकित्सालय के आईसीयू इंचार्ज डॉ अनिल विवेक सिन्हा, जिला चिकित्सालय के ईएनटी विभाग के डॉ अविनाश गुप्ता द्वारा चिकित्सा सेवा की गई जिसमे10 मरीज लाभान्वित हुए। आर्युवेदिक विभाग की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हिशिकर मैडम द्वारा 40 महिलाए, बच्चे लाभान्वित हुए। डॉ स्वेता साहू दंत चिकित्सक द्वारा 10 रोगी लाभान्वित हुए साथ ही विकास खंड दुर्ग निकुम के स्वास्थ कर्मी हेमपुष्पा साहू, विप्लव हालदार, धनेश्वरी साहू, पार्वती निषाद, दिनेश कुमार पाटील, मीनाक्षी जी श्याम मूर्ति द्वारा चिकित्सा सेवा प्रस्तुत की गई जिसमे सिकलिन मरीज, रक्तचाप रोगी, शुगर रोग से प्रभावित सर्दी खासी, रोगी 40 लोगो ने सेवा एवम मार्गदर्शन लिए। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक और पूर्व नेत्र अधिकारी अरुण सिंह द्वारा एवं उनके सहायक गुलशन देशमुख, विनय सिंह
आशीष कुमार द्वारा नेत्र रोग से पीड़ित रोगियों कि सेवा की गई।जिसमे 25 चिन्हित मरीजों को मार्गदर्शन दिया गया। इस स्वास्थ परिक्षण एवम् मार्गदर्शन शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी रहे। विधायक चंद्राकर द्वारा चिकित्सकों को सम्मान के रूप में पौधा का गमला प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री सत्य साई सेवा समिति के जिला संयोजक संदीप नायडू, आरके तिवारी, हरिश्चंद्र ठाकुर, दिलीप ठाकुर , सौरभ पाण्डेय सुशीला साहू, दुर्गेश नंदिनी, अरुणेश श्रीवास्तव , रंगदामन गौरव सिंह, देवकुमार, सीता राम ठाकुर, राजू सोनी, संजय कंखोजे, श्रीनिवास राव, प्रदीप शर्मा, राजेंद्र मरकाम, अनुपूर्णा राव, पूजा साहू और ग्राम कोकड़ी की ऊषा साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही। बता दे कि की ग्राम कोकड़ी श्री सत्य साई सेवा समिति के गोद लिए ग्राम है।