
दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना से अवगत कराने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर दुर्ग शहर के राजनांदगांव रोड, शिवनाथ नदी के पास, पुलगांव स्थित हॉटल वृन्दावन में 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ जर्मनी सरकार की ओर से जीआईजेड के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने का समझौता हुआ है।शिविर में जीआईजेड के प्रतिनिधि सौर ऊर्जा एवं पीएम-कुसुम योजना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिये उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त पीएम सूर्यघर योजना के तहत सौर संयंत्र लगाने की जानकारी भी दी जायेगी.