छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

एक बार फिर मूसलाधार पानी ने दी दस्तक, डूबा शंकर नगर का पूरा इलाका !

दुर्ग। शनिवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी। लगातार कई घंटों तक हुई बारिश से शंकर नगर क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गया। मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया।

2c65eecc-3302-4327-81f5-1589c2c29372 15edbf1a-e182-4800-ab5f-684057ec7d3d

स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर साल बारिश के मौसम में यही हाल होता है, लेकिन जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं देते। लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाने से घरेलू सामान खराब हो गया और कई परिवार रातभर जागकर पानी निकालने की कोशिश करते रहे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!