छत्तीसगढ़दुर्ग

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या युवा मोर्चा ने निकाला तिरंगा यात्रा एवं मशाल रैली

देश के वीर शहीदों के ऋणी है हमारा देश : जीत हेमचंद यादव

दुर्ग- भारतीय जनता युवा मोर्चा दुर्ग जिलाध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर 101 फिट तिरंगा यात्रा एवं मशाल रैली निकली गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से दुर्ग संभाग प्रभारी युवा मोर्चा भूपेंद्र नाग उपस्थित रहे । रैली में उपस्थित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा वीर शहीद अमर रहें, अमर रहें के नारों से आसमां गूंज उठा। रैली के दौरान दुर्ग शहरवासियों ने हाथों में मशाल लेकर वीर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। मशाल रैली अग्रसेन चौक से प्रारम्भ होकर इंदिरा मार्केट होते हुए पटेल चौक में सम्पन्न हुआ।

मशाल रैली के समापन के बाद 25वीं वर्षगांठ पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने यादव धर्मशाला में अखण्ड दीप प्रज्वलित किया जो अगले 25 घण्टे प्रज्वलित रहेगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जीत यादव ने कहा आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे तो उसके पीछे हमारे अमर शहीद जवानों का बलिदान है। आज देश का हर एक नागरिक अमर शहीद जवानों का कृतज्ञ है। वह अपने पूरे परिवार को छोड़कर मां भारती की सेवा में अपने प्राणों का न्योछावर कर देते हैं देश के समस्त वीरगति को प्राप्त अमर जवानों को मैं शत-शत नमन करता हूं।

इस अवसर पर मुख्यरुप से भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष व दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र नाग, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पुनाचा, जिला उपाध्यक्ष सानिध्य चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष तिजील सिंह, मयंक शर्मा, दिनेश पटेल, भागवत यादव, उल्लेख साहू, शुभम साहू, भूपेंद्र साहू, वेद साहू एवं बड़ी संख्या में भाजयुमो पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ के साथ आमजन उपस्थित रहे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button