जिलेवार ख़बरेंखास खबरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

दुर्ग महेश नगर में नवधा रामायण पारायण पाठ, विष्णु महायज्ञ 21 से 29 अगस्त तक‎, 26 को मनाया जाएगा भव्य जन्माष्टमी उत्सव! पढ़े खबर

दुर्ग‎ – कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए प्रसिद्ध ‎‎राधाकृष्ण मंदिर महेश नगर में 21 से 29 अगस्त के बीच नवधा‎पारायण रामायण पाठ, विष्णु महायज्ञ, ‎सुंदरकांड पाठ, सवामणि और भजन संध्या ‎का आयोजन होगा। जोधपुर के पं. गोपाल ‎आसोपा और पं. सुशील आसोपा‎ श्रद्धालुओं को नवधा पारायण रामायण का‎ सामूहिक पाठ करवाएंगे। विष्णु महायज्ञ‎ आचार्य पं. पवन द्विवेदी के सानिध्य में ‎होगा। कृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त की‎ रात 8.30 बजे वृंदावन के प्रसिद्ध भजन‎ गायक जतिन अग्रवाल ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎भजन प्रस्तुत करेंगे। 19वें वर्ष के इस उत्सव के अंतिम दिन ‎29 सितंबर को सुबह 9 बजे से मंदिर में ‎सुंदरकांड और सवामणि का आयोजन भी‎ किया गया है। 10 दिनों तक चलने वाले‎ जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत 20 अगस्त‎ को रामायण जी की वैभव यात्रा से होगी, ‎जो ​शाम 4.30 बजे चंडी मंदिर, चंडी चौक से‎ शुरू होकर महेश नगर पहुंचेगी। समि​ित ने ‎यात्रा में ज्यादा से ज्यादा सनातन प्रेमियों से‎ उपस्थिति की अपील की है।‎

आसन के साथ रामायणजी  उपलब्ध कराएगी समिति

मंदिर समिति के संरक्षक चतुर्भुज राठी ने ‎बताया कि आयोजन पूरी तरह निशुल्क है। केवल भक्तों को यहां पहुंचकर पाठ करना है। इसके लिए विशेष रूप से करीब 2 हजार से अधिक भक्तों के लिए आसन तैयार रहेगा, जिसमें रामायणजी रखे होंगे। मंदिर समिति ने अपील की कि जितने भक्त बीते वर्ष पाठ में शामिल हुए, वे अधिक से अधिक संख्या में अन्य भक्तों को भी लेकर आएं। कार्यक्रम ‎जनकल्याणार्थ आयोजित है, जिसमें‎ प्रदेशभर से श्रद्धालु जुटेंगे। समिति की ‎सभी तैयारियां अंतिम चरण पर है।‎

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button