
दुर्ग : दुर्ग जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. भिलाई के मांझी पारा स्थित तिरंगा नगर में प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक की हत्या हो गई. बताया जा रहा है कि जिसने हत्या की है वो युवक की प्रेमिका का भाई है. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है. फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हत्या से जुड़े सभी साक्ष्यों को जुटाया है.
प्रेमिका के घर पर था युवक :एएसपी सुखनंदन राठौर के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे खुर्सीपार थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात हुई.जहां पर भाई ने अपनी बहन के प्रेमी को मार डाला. बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर पहुंचा था.उस दौरान प्रेमिका अकेली थी.युवक जब घर पर था तो युवती का भाई मौके पर पहुंच गया.उसने अपनी बहन के साथ प्रेमी को देख लिया.जिसे देखते ही वो आग बबूला हो उठा.
इलाज के दौरान तोड़ा दम : प्रेमिका के भाई ने गुस्से में पहले धीरज की जमकर पिटाई की.फिर उसका सिर दीवार पर पटक दिया.जिससे धीरज को गंभीर चोट आई.उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां इलाज के दौरान धीरज ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक और आरोपी पड़ोसी हैं.दोनों के परिवार एक-दूसरे को जानते थे. ऐसी जानकारी मिली है कि युवक और आरोपी की बहन के बीच प्रेम संबंध था, जिसे लेकर परिवार में पहले से ही तनाव चल रहा था.फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार से पूछताछ की जा रही है- सुखनंदन राठौर,एएसपी दुर्ग शहर
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. वहीं घटना के बाद मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा है.



