
दुर्ग – पारिवारिक रंजिश के कारण आरोपी गोविन्द राम शेट्टी पिता राम शेट्टी उम्र 41वर्ष ने अपने जीजा (बहनोई) राजकुमार शेट्टी पिता देवेंदर शेट्टी को डंडे एवं पत्थर के लोढ़ा (सिलबट्टे) से सिर पर वार करने से मृत्यु हो गई। घटनास्थल पंचसील नगर सड़क 18, थाना पद्मनाभपुर। थाना पद्मनाभपुर में मर्ग कायम कर जाँच से हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है तथा विधिवत कार्यवाही की जा रही है।



