रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत आज, 22 जनवरी से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है, जो 28 जनवरी तक चलेगी। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 31 जनवरी रखी गई है।
चुनाव की तारीखें:
नगरीय निकाय चुनाव का मतदान 11 फरवरी को एक चरण में होगा। यह चुनाव ईवीएम (EVM) के माध्यम से होंगे, और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों में कुल 173 पदों के लिए मतदान होगा। इनमें 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिनमें बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव, चिरमिरी, अंबिकापुर, रायगढ़, जगदलपुर, और राजनांदगांव नगर निगम शामिल हैं।
इसके अलावा, नगर पंचायतों के 114 अध्यक्ष और नगर पालिकाओं के 49 पदों के लिए भी चुनाव होंगे।
मतदाताओं की जानकारी:
चुनाव में कुल 44,74,269 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 22,73,232 महिला मतदाता, 22,52,525 पुरुष मतदाता और 512 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसके साथ ही, उपचुनाव के लिए 16,181 मतदाता पंजीकृत किए गए हैं।
मतदान केंद्र:
चुनाव के लिए 5,970 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें से 132 अति संवेदनशील और 1,531 संवेदनशील मतदान केंद्र होंगे।