खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

सांसद विजय बघेल बोले दुर्ग से दिल्ली तक मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान बरकरार रखूँगा!

-खेल अभी चालू रहेगा, पार्टी हित में सक्रियता से काम करें कार्यकर्ता- अवधेश चंदेल

-नेताओं का चुनाव हो चुका अब बारी है कार्यकर्ताओं के चुनाव की, नगरीय निकाय में भी देना है परिणाम- जितेन्द्र वर्मा

-मतदाता और कार्यकर्ता मेरा घर के सदस्य, उनकी तकलीफ मेरी तकलीफ होगी- गजेन्द्र यादव

-भाजपा का दुर्ग शहर मतदाता अभिनंदन समारोह संपन्न

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एवं दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के निर्देशानुसार दुर्ग शहर विधानसभा मतदाता अभिनन्दन समारोह का आयोजन मालवीय नगर स्थित दादाबाड़ी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि लोकसभा संयोजक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, सहसंयोजक प्रीतपाल बेलचंदन, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, विधायक गजेंद्र यादव, ललित चंद्राकर, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये, मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन वढई, डॉ सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, विजय ताम्रकार, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी उपस्थित रहे।

समारोह में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं के द्वारा लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत प्राप्त करने पर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी दिनों होने वाले नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जुटने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने कहा कि मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने वोट एवं सपोर्ट के साथ बड़ी ईमानदारी और मेहनत के साथ लोकसभा चुनाव में जीत की अलख जगाई और दूर लोकसभा के पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भीषण गर्मी के बीच जब टेंपरेचर 45 डिग्री के बीच होता था अपनी व्यस्त जीवन से समय निकालते हुए पार्टी के हित में कार्य करते हुए एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। कार्यकर्ताओं ने 60000 वोटो से जीत दर्ज करेंगे का संकल्प लिया था लेकिन 12000 अतिरिक्त वोट प्राप्त करते हुए 72306 वोटो से जीत दिलाई। पार्टी की प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने के बावजूद आप सभी लोकसभा के चुनाव में जुट गए थे जिसका परिणाम हमें ऐतिहासिक जीत के रूप में प्राप्त हुआ। मुझे जो मान और सम्मान मिला है वह आपका मान सम्मान है और वह मान सम्मान में दिल्ली में भी बरकरार रखूंगा।

दुर्ग लोकसभा के संयोजक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल ने कहा कि मां भारती के सपूत विश्व के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में मतदाताओं का बहुमूल्य योगदान है। चुनाव खत्म होने से खेल खत्म नहीं हुआ है, अब तो खेल शुरू हुआ है सत्तापक्ष और विपक्ष का। कहने का तात्पर्य यह है कि आम जनता ने जो ऐतिहासिक जीत विधानसभा लोकसभा चुनाव में दिलाई है उस जीत का मान-सम्मान, प्यार और विश्वास हमें बरकरार रखना है। आम जनमानस की हर समस्या का निदान और केंद्र व राज्य सरकार की जनहित कल्याणकारी योजना तक पहुंच सके इनका चिंतन हमें लगातार करना है।

लोकसभा सहसंयोजक प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुर्ग का इतिहास एक कमरे के कार्यालय से शुरू हुआ। शुरू में तो कार्यकर्ता हमें मिलते नहीं थे धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं का कारवां बढ़ता चला गया और ऐसे कार्यकर्ता जिन्होंने संघर्ष कर पार्टी को खड़े किया मैं उन कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं। और आज के कार्यकर्ता जिन्होंने बीते 5 वर्षों के कांग्रेस के सरकार की दमन कार्य नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पार्टी को जीत दिलाई और लोकसभा के चुनाव में तो ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में जी तोड़ मेहनत की मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद देता हूं।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि जब 2023 एवं 24 के चुनाव इतिहास के पन्नों को कभी पलटा जाएगा तो दुर्ग के संघर्षशील कार्यकर्ताओं की मेहनत को याद किया जाएगा। जब कांग्रेस की आतताई सरकार प्रदेश में थी और राजस्व जिले में उनके तीन-तीन कैबिनेट मंत्री थे, उस सरकार की कुनीतियो को उजागर करने के लिए भरी गर्मी और बरसात में जमीन में लेटकर बैठकर और प्रशासन के खिलाफ जबर्दस्त संघर्ष करते हुए सत्ता में वापसी कराई है। अब कार्यकर्ताओं के चुनाव की बारी है, जिस तरह अपने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मेहनत की इस तरह कड़ी मेहनत करते हुए नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत प्राप्त करने का संकल्प लें।

दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम इतिहास बनाएंगे। चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी की भ्रष्ट नीतियों के चलते लोगों के मन में उनके प्रति आक्रोश था और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से रात दिन एक करने के पश्चात एक ऐतिहासिक परिणाम हमें प्राप्त हुआ है। 49000 से भी अधिक वोटो से विधानसभा चुनाव में जीते एवं लोकसभा चुनाव के पूर्व हमने 60 वार्ड में जीत का चिंतन किया था लेकिन कुछ वार्डो को छोड़कर हमने ऐतिहासिक जीत प्राप्त की। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी चाहे कोई भी हो उसे अपना समझकर और अपनी पार्टी का चेहरा समझ कर जीताना है।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार बनी है और इसमें दुर्ग शहर के कार्यकर्ताओं का योगदान कम नहीं है। केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार के निर्माण में गिलहरी के रूप में अपने कार्य करते हुए अपना योगदान दिया। आप सभी के अथक परिश्रम एवं मेहनत को मैं नमन करता हूं। सभी कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की हर योजना को जन-जन के बीच में लेकर जाएंगे और पार्टी और मतदाताओं के बीच पुल का कार्य करेंगे।

जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं दुर्ग शहर विधानसभा संयोजक राजेन्द्र पाध्ये ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान में भाजपा की रणनीति इतनी मजबूत रही है कि कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व विधायक और दुर्ग महापौर अपने-अपने पोलिंग बूथ में कांग्रेस पार्टी को जीत नहीं दिला सकेंगे। दुर्ग शहर में कांग्रेस के तीनों दिग्गज नेताओं को अपने-अपने पोलिंग बूथ में भी जीत नसीब नहीं हुई, इन तीनों दिग्गज कांग्रेस नेताओं के पोलिंग बूथ में भी भाजपा ने शानदार अंतर से जीत दर्ज की। भाजपा के पोलिंग बूथ अध्यक्षों ने अपने बूथ में पार्टी को जीत दिलाने के लिए अपने निजी कामों और व्यवसाय रोजगार तक को तिलांजलि देकर तन मन धन से काम किया है। भाजपा के सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ ने अपनी पूरी ताकत के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जबरदस्त एकजुटता के साथ अपनी भूमिका निभाई है।

नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विधानसभा लोकसभा के चुनाव में हमने ऐतिहासिक जीत प्राप्त की है, अब आगामी दिनों नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं इस शहरी सरकार की अनुभवहीनता को लगातार शहर की जनता भुगत रही है। कुछ महीने बाद नगरीय निकाय चुनाव होने पार्टी के एक-एक वार्ड में जीत सुनिश्चित हो इसका चिंतन आप सभी करते हुए जुट जाएं।

आयोजित सम्मान समारोह का संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया एवं आभार मंडल भाजपा अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने किया। आयोजित कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, विनायक नातू, अलका बाघमार, अरविंदर खुराना, मंत्री आशीष निमजे, दीपक चोपड़ा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, सह कार्यालय मंत्री अनूप सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड़, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी, संतोष सोनी, मंडल भाजपा महामंत्री श्याम शर्मा, रीता मेश्राम, देवनारायण चंद्राकर, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ, अनूप गटागट, राहुल पंडित, महिला मोर्चा जिला महामंत्री गायत्री वर्मा, जय श्री राजपूत, बानी सोनी, पार्षद लीना दिनेश देवांगन, चमेली साहू, कुमारी साहू, मनीष साहू, शशि द्वारका साहू, पुष्पा गुलाब वर्मा, जग्गी शर्मा, जवाहर जैन, अनिकेत यादव, अमित पटेल, मौसमी ताम्रकार, शीतल जांगिड़, झरना वर्मा, नीतू श्रीवास्तव, प्रीति साहू, तनुजा बघेल, मंजूलता पांडेय, श्वेता ताम्रकार, बंटी चौहान, वीरेंद्र तन्ना, दिनेश मिश्रा, अनुपम ताम्रकार, राहुल दीक्षित अनुपम मिश्रा, आशुतोष यादव, दीपक सिन्हा, ईश्वर देवांगन सहित दुर्ग शहर के कार्यकर्ता और मतदातागण शामिल हुए।

 

 

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button