छत्तीसगढ़दुर्ग

अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुगण का उत्साह देखकर सबका मन आनंदित – जितेन्द्र वर्मा

भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया आस्था स्पेशल ट्रेन को 

दुर्ग- दुर्ग एवं बस्तर संभाग के रामभक्तों को छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना ” श्री रामलला (अयोध्या धाम) दर्शन योजना” के अंतर्गत दुर्ग रेल्वे स्टेशन से विशेष ट्रेन तीर्थयात्रियों को लेकर मंगलवार दोपहर 01:10 बजे रवाना हुई। ट्रेन को जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री सुरेन्द्र कौशिक, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये एवं दिलीप साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति माया बेलचंदन, दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर, दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर अरविन्द एक्का, संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी, एसडीएम मुकेश रावटे, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अमित परिहार एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मंदिर दर्शन को रवाना होने वाले राम भक्तों को बधाई देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयास से प्रदेश में महती योजना ” श्री रामलला दर्शन योजना” स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 500 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यह अविस्मरणीय पल है। कई पीढ़ियां गुजर गई मंदिर निर्माण और राम लला की स्थापना के इंतजार में लेकिन दर्शन का सौभाग्य तो प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के इच्छा शक्ति के कारण मिला। छत्तीसगढ़ श्री राम के ननिहाल से दर्शनार्थी अपने भांचा के दर्शन को लालायित है। सबके मन में उनके प्रत्यक्ष दर्शन को लेकर उत्सुकता है। भाजपा ने चुनाव के पूर्व ही स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय जनता पार्टी अपने भांचा श्री राम के दर्शन करवाएगी और अपने उसी वचन को भाजपा ने पूरा कर दिखाया है।

 

जिला महामंत्री सुरेन्द्र कौशिक ने कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टिया हमेशा हमसे कहती थी मंदिर कब बनवाओगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ प्रभु श्री राम की मूर्ति की स्थापना हो चुकी है। प्रभु श्री राम की मनोहर प्रतिमा देखकर मन प्रफुल्लित एवं आनंदित हो जाता है।

जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने कहा कि भारत की पहचान प्रभु श्रीराम और कृष्ण से है। पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक प्रभु श्री राम भारत की सांस्कृतिक एकता में रचे बसे हुए हैं। प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वालों को आज मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है, जब देश की जनता प्रभु श्री रामलला के नवनिर्मित मंदिर के दर्शन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह दिखा रही है। रामलला के अस्तित्व को नकारने ऐसे राजनीतिक दल आज खुद के अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

यात्रा करने वाले राम भक्त ढोल मंजीरे लेकर जय श्री राम के घोष के साथ श्रद्धा और भक्ति के साथ रवाना हुए। पूरा दुर्ग रेलवे स्टेशन राममय बन गया।

श्री रामलला दर्शन योजना के तहत दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के द्वारा निःशुल्क यात्रा कराई जा रही। तीर्थ यात्रा में दुर्ग जिले के 185 श्रद्धालु जिसमें 139 ग्रामीण एवं 46 श्रद्धालु शहरी क्षेत्र से शामिल किए गए है। दुर्ग रेल्वे स्टेशन में महती योजना ” श्री रामलला दर्शन योजना” स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, सुरेंद्र कौशिक, राजेन्द्र पाध्ये, दिलीप साहू, माया बेलचंदन जिला पंचायत सदस्य, खेमलाल साहू, रमेश देवांगन, लालजी साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे l श्री रामलला तीर्थ योजना के तहत पाटन क्षेत्र से व्यवस्थापक के रूप में प्रदीप चन्द्राकर और बिहारी साहू सचिव द्वय तथा दर्शनार्थी के रुप मे अरूण चन्द्राकर, खुमान सिंह जांगडे, बुद्धदेव चन्द्राकर, योगेश्वर, गीता बाई सिन्हा, कपिल राम सिन्हा, रामकृष्ण निर्मलकर, कुमारी साहू, पार्वती वर्म, लुप्तविद्या साहू, ललिता पटेल, किरण साहू, कंवल सिंह, भानूप्रताप साहू, कमलेश साहू, धर्मेन्द्र यादव, प्रेम लाल गजपाल, शारदा भटट, रवि साहू, ओमप्रकाश साहू, नारायण साहू, ललित सोनकर, देशीष साहू, लक्ष्मण लाल, बेसाखू, नोहर साहू, डेरहा लाल साहू, ललिता पटेल सिलोचनी पटेल, कामता प्रसाद साह, हेमन्त निर्मलकर, गोपी राम साह, छन्नू साहू, ठाकुर राम सोनवानी, माधुरी सोनवानी, द्वारिका सेन, नीर, बेनी राम साहू, भीष्म साहू, नारायण पटेल, मिलऊ राम, जानी देवी बाई, लोकनाथ साहू, अशोक कुमार देवांगन, राम सिंह पठारी, सुखचैन साहू, नरोत्तम साहू, कृष्ण कुमार साहू, ओमप्रकाश साहू, उर्वशी साहू शामिल है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!