छत्तीसगढ़रायपुर

राशन कार्ड के 46 लाख से ज्यादा सदस्य सस्पेक्टेड 1 लाख 93 हजार 67 सदस्यों के नाम किए निरस्त

ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राशन कार्ड सदस्यों का हर जिले मे किया जा रहा भौतिक सत्यापन

रायपुर – वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के कार्ड सदस्य का ई-केवाइसी कराना तहत केंद्र सरकार ने प्रत्येक राशन अनिवार्य किया है। ये नियम उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के साथ फर्जीवाड़ा रोकने एवं पात्र हितग्राही को ही खाद्यान्न मिले, इसके मद्देनजर लागू किया है। केवाइसी अनिवार्य किए जाने के बाद भी प्रदेश में लाखों सदस्य बगैर केवाइसी कराए खास खाद्यान्न उठा रहे हैं, जिसका खुलासा विभागीय रिपोर्ट के आंकड़ों में हुआ है। इस रिपोर्ट के बाद ही विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में संस्पेक्टेड सदस्यों का भौतिक सत्यापन कराने संबंधित निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के तहत सभी जिलों में केवाइसी नहीं कराने वाले सदस्यों का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में उचित मूल्य राशन दुकान के कार्ड धारकों में 46 लाख से ज्यादा सदस्य सस्पेक्टेड हैं। इन, सदस्यों ने अब तक ई-केवाइसी नहीं कराया है। इसके बाद भी इन सदस्यों के नाम पर हर महीने दुकानों से खाद्यान्न उठाया जा रहा है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अब ऐसे सदस्यों का भौतिक सत्यापन करा रहा है कि जिन सदस्यों के नाम से चुकी है या फिर राज्य हर महीने राशन उठ रहा है, वे वास्तव में पात्र सदस्य है भी या नहीं। कहीं उनकी मृत्यु तो नहीं हो चुकी है या फिर राज्य छोड़कर चले तो नहीं गए हैं। विभाग के भौतिक सत्यापन के दौरान अभी तक ऐसे ही लगभग 1 लाख 93 हजार 67 सदस्य मिले हैं, जिनके नाम अब राशन कार्ड से निरस्त कर दिए गए हैं।

भौतिक सत्यापन कराया जा रहा-

ई-केवाईसी नहीं कराने वाले सस्पेंकटेड राशन कार्ड सदस्यों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। इस दौरान मृत्यु हो चुकी राज्य छोड़कर जा चुके या फिर अपात्र है, ऐसे सदस्यों के नाम निरस्त करने की कारवाई की जा रही है।

53 हजार और सदस्यों के नाम होंगे निरस्त-

प्रदेश में केवाइसी नहीं कराने वाले सस्पेक्टेड सदस्यों में और 53 हजार 234 सदस्यों के नाम राशन कार्ड से निरस्त किए जाएंगे। ये सदस्य भी एक प्रकार से फर्जी हैं, क्योंकि इनमें भी बहुतों की मृत्यु हो चुकी है, कई राज्य छोड़कर जा चुके हैं, तो डुप्लिकेट आधार एवं कई अपात्र सदस्य बने हुए हैं। इन सदस्यों के नाम निरस्त किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

जिलेवार निरस्त किए गए सदस्यों की-

रायपुर – 19574

बिलासपुर – 17063

दुर्ग -15711

कोरबा – 10221

बस्तर – 4879

बीजापुर – 920

दंतेवाड़ा – 2168

कांकेर – 4462

कोंडागांव – 4922

नारायणपुर -812

सुकमा -1060

गौपेम – 3758

जांजगीर-चांपा – 2239

मुंगेली – 3498

रायगढ़ – 6840

बालोद – 4232

कवर्धा – 5375

राजनांदगांव – 6879

बलौदाबाजार- 8335

धमतरी – 3638

गरियाबंद – 2110

महासमुंद – 8437

बलरामपुर – 6154

जशपुर – 9681

कोरिया – 903

सरगुज – 8859

सूरजपुर – 2987

खैरागढ़-गंडई – 3662

मोहला-मानपुर -1225

सक्ति -7669

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!