छत्तीसगढ़रायपुर

बिहार चुनाव मे प्रचार के लिये उतरेंगे मंत्री वा संगठन के नेता

रायपुर – बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की तारीख घोषित होने के बाद राजनीतिक दलों द्वारा अन्य राज्यों में अपने नेताओं को प्रचार में झोंकने की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मंत्रियों-विधायकों, सांसदों और संगठन के नेताओं की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। वहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारक की सूची में भी शामिल किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, चूंकि 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान बिहार में होना है। इसके पहले ही छत्तीसगढ़ के नेताओं को बिहार चुनाव के प्रचार में लगाया जाएगा। अगले हफ्ते से ही टार छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं की बिहार चुनाव में ड्यूटी लगना शुरू हो जाएगी।

मोर्चा-प्रकोष्ठों की टीम भेजी जाएगी: बताया जाता है कि बिहार चुनाव के प्रदेश भाजपा के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी-एसटी मोर्चा, किसान मोर्चा के पदाधिकारियों और सदस्यों की टीम भी भेजी जाएगी। जो विधानसभा वार भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेगी।

जातीय और क्षेत्रीय समीकरण भीः बिहार चुनाव में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए यहां नेताओं की खासतौर पर ड्यूटी लगाई जाएगी जो बिहार से हैं, उनकी भी विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी। कुछ भाजप नेता हैं, बिहार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में पार्टी में अच्छे पद पर हैं।

स्टार प्रचारको की सूची शीघ्र जारी होगी-

बताया जाता है कि बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची शीर्ष नेतृत्व द्वारा शीघ्र जारी की जाएगी। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कुछ वरिष्ठों के नाम छत्तीसगढ़ से शामिल किए जाएंगे।

प्रदेश प्रभारी अपनी पसंद की टीम बनाएगी-

सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बिहार के ही रहने वाले हैं। इसलिए माना जा रहा है कि वे बिहार चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के नेताओं की एक अपनी अलग टीम बुलाई, जिन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महती भूमिका निभाई थी। इसमें संगठन के कुछ पदाधिकारी और साय सरकार के मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!